हरियाणा में आज से बारिश के आसार: 15 शहरों में अलर्ट; 9 के लिए वॉर्निंग, 7 दिनों में सामान्य से 72% कम हुई बारिश

126
  • Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Haryana Rain Alert Panchkula Chandigarh Ambala Yamunanagar Kurukshetra Kaithal Panipat Sonipat Hisar Weather Update

चंडीगढ़3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हरियाणा में पिछले सात दिनों में महज 9.5 MM ही बारिश हुई है।

हरियाणा में मानसून पर ब्रेक के बाद फिर से बारिश के आसार बन गए हैं। अब 22 अगस्त तक बारिश होने की मौसम विभाग ने संभावना जताई है। सूबे के 15 शहर ऐसे हैं जहां बारिश की संभावना बनी हुई है। 9 जिले ऐसे हैं जहां बारिश को लेकर वॉर्निंग जारी की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

वैसे जून और जुलाई के मुकाबले अगस्त में काफी कम बारिश हुई हैं। 7 दिनों की बारिश का आंकड़ा देखें तो सामान्य 72% कम बारिश हुई है।

इन जिलों में बारिश के आसार

गोहाना, गनौर, सोनीपत, खरखोदा, रोहतक, सांपला, बेरीखास, बहादुरगढ़ और मेहम को लेकर विभाग ने वॉर्निंग जारी की है। इसके अलावा चरखी दादरी, भिवानी, मातनहेल, झज्जर, फरीदाबाद, समालखा में मध्यम से हल्की बारिश होने के आसार बने हुए हैं।

मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि बारिश का दौर सूबे में 19 अगस्त से जारी होगा, जो 22 अगस्त तक जारी रहेगा।

7 दिन में महज 9.5 MM बारिश

हरियाणा में पिछले सात दिनों में महज 9.5 MM ही बारिश हुई है। यह सामान्य (34.3) मिलीमीटर बारिश से 72% कम है। बारिश कम होने से दिन के तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है। कई जिलों का तापमान 39 डिग्री के पार पहुंच गया है। हालांकि अब फिर से बारिश के आसार बने हुए हैं, ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं।

हवाओं में बदलाव से बने बारिश के आसार

हरियाणा के मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाब का क्षेत्र बनने से 19 अगस्त से हवाओं में बदलाव होने के आसार बने हैं। पश्चिम से पूरब की ओर हवा चलने से 22 अगस्त तक कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं, इससे तापमान में गिरावट आएगी लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

खबरें और भी हैं…

.