हरियाणा में आंदोलन की राह पर गेस्ट टीचर्स और आशा वर्कर्स

116
ख़बर सुने

चंडीगढ़40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फाइल फोटो।

अतिथि अध्यापकों और आशा वर्करों ने मांगों को लेकर आंदोलन का रास्ता अपना लिया है। सभी जिलों में अतिथि अध्यापकों ने शनिवार को ज्ञापन सौंपे हैं। वहीं, आशा वर्करों ने भी कई जिलों में विधायक, मंत्री और प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे। कैथल में आशा वर्करों ने मंत्री कमलेश ढांडा को ज्ञापन सौंपा तो कुरुक्षेत्र में विधायक सुभाष सुधा के निवास पर धरना दिया। हिसार में भी डीसी आवास पर आधा वर्करों ने धरना दिया।

अतिथि अध्यापकों ने ज्ञापन के माध्यम से सरकार को 2014 के घोषणा-पत्र में किए गए वादे को याद दिलाया जो कि अभी भी अधूरा है। संघ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र शास्त्री व पारस शर्मा ने बताया कि पॉलिसी बनाना सरकार का काम होता है सरकार हमें पॉलिसी बनाकर रेगुलर करे अन्यथा गेस्ट टीचर्स आरपार की लड़ाई लड़ेंगे। मैना यादव और संत कुमार ने बताता कि गेस्ट टीचर्स कठोर आंदोलन के लिए तैयार रहें अब अथक आंदोलन चलेगा जो नियमितिकरण तक जारी रहेगा।

.