सोनीपत30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा बैइक में शामिल अधिकारी।
हरियाणा में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा को लेकर आज हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने विडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों/डीसी की बैठक ली। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रदेश का कोई में ऐसा युवा बिना वोट के न छूटे, जिसकी आयु 18 वर्ष पूरी हो गई है। जिलाें में विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों व अन्य शिक्षण संस्थानों में कैंप लगाकर युवाओं को वोट बनवाने के प्रति जागरूक किया जाए।
सोनीपत के डीसी मनोज कुमार चंडीगढ़ में मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ मौजूद रहे। अग्रवाल ने निर्देश दिए कि मतदाताओं को मतदान करने के लिए भी जागरूक करें, ताकि हमारा प्रत्येक मतदाता अपने वोट का प्रयोग करें और भारत का लोकतंत्र और अधिक मजबूत हो सके।
विडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जुड़े सोनीपत के अधिकारी।
उन्होंने कहा कि जिन जिलों में पुरुषों के मुकाबले महिलाएं कम मतदान कर रही हैं, वहां पर विशेष जागरूकता कैंप आयोजित करवाए जाएं। इन कैंपों की सहायता से युवा व महिला मतदाताओं को मतदान करने के प्रति प्रेरित किया जा सके।बैठक के बाद सोनीपत के एसडीएम डॉ. निर्मल नागर ने कहा कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा जो भी निर्देश दिए गए हैं, संबंधित अधिकारी इन निर्देशों का पूरी ईमानदारी के साथ पालन करें।
एसडीएम ने कहा कि मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत इस बात का विशेष ध्यान दे कि सर्वे के दौरान प्रत्येक घर को कवर करें और नोट करें कि उस घर में कितने मतदाता है और ऐसा कोई मतदाता तो नहीं है जो कहीं और जाकर रहने लगा है या किसी मतदाता की मौत हो गई है। उसका पूरा विवरण दर्ज करें, ताकि मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य पूरी तरह से सही हो सके।
एसडीएम ने कहा कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा द्वारा जो भी रिपोर्ट मांगी गई हैं, उस रिपोर्ट को संबंधित अधिकारी तुरंत भिजवाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा एक ड्राफ्ट तैयार करें कि हम अपने जिला में कैसे मतदान प्रतिशत को बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा शिक्षण संस्थानों में कैंप आयोजित करें ताकि हर 18 वर्ष का हर युवा अपनी वोट बनवा सके और मतदान कर सके।
इस मौके पर नगराधीश डॉ. अनमोल, तहसीलदार जिवेन्द्र कुमार, निर्वाचन तहसीलदार सरला कौशिक, निर्वाचन कानूगो कृष्ण हुड्डा, पूजा व पवन कुमार, जूनियर प्रोग्रामर संजय श्रीवास्तव तथा सहायक वेदपाल चौहान मौजूद रहे।
.