सेल्टॉस का नया अवतार, इंजन ही नहीं फीचर्स भी बदले, डिजाइन का तो क्या कहना

166
ख़बर सुने

हाइलाइट्स

सेल्टॉस फेसलिफ्ट में अब 1.5 लीटर का इंजन आएगा.
कार में स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर 6 एयरबैग ‌दिए जाएंगे.
कार की कीमतों के बारे में अभी कंपनी ने नहीं बताया है.

नई दिल्ली. किआ जल्द ही अपनी फ्लैगशिप कॉम्पैक्ट एसयूवी सेल्टॉस के फेसलिफ्ट मॉडल से पर्दा उठाएगी. कंपनी ने किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट को लॉन्च करने के लिए 4 जुलाई की तारीख तय की है. लेकिन लॉन्च से पहले ही सेल्टॉस के इस नए अवतार की कुछ फोटोज इंटरनेट पर लीक हो गईं. जिसके बाद से ही इसके फीचर्स और डिजाइन को लेकर कई तरह की बातें सामने आई हैं. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं वो 5 बड़े बदलाव जो किआ सेल्टॉस में आपको देखने को मिलेंगे.

किआ की इस कार का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. इस कार को लेकर इसलिए भी चर्चा थी क्योंकि कंपनी इस कार के इंजन को पूरी तरह से बदलने जा रही है. सेल्टॉस में अब 1.5 लीटर का नया टीजीडीआई इंजन देखने को मिलेगा. ये इंजन 158 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा. कार में अब 6 स्पीड आईएमटी और 7 स्पीड फुली ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी होगा.

ADAS की सेफ्टी
नई सेल्टॉस में एडीएएस का फीचर भी मिलेगा. ये लेवल 2 टेक से लैस होगी. साथ ही कार में क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, 6 एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर भी होंगे. अभी तक सेल्टॉस में 4 एयरबैग दिए जा रहे थे और टॉप वेरिएंट लेने पर 6 एयरबैग का फीचर मिलता था. लेकिन अब कार में स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर 6 एयरबैग दिए जाएंगे.

बदल जाएगी सनरूफ
अब सेल्टॉस में नॉर्मल सनरूफ की जगह पर पैनारॉमिक सनरूफ दी जाएगी. इसी के साथ डुअल 10.25-इंच स्क्रीन भी होगा. कार में वेंटिलेटेड सीट्स, वायरलैस चार्जर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, एंबिएंस लाइट्स, आइसोफिक्स चाइल्ड सेफ्टी सीट्स, रियर पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा व्यू और क्लाइमेट कंट्रोल एसी जैसे कई शानदार फीचर्स भी देखने को मिलेंगे.

हालांकि कार की कीमत के बारे में कंपनी ने खुलासा नहीं किया है लेकिन बताया जा रहा है कि पुरानी सेल्टॉस की कीमत से कुछ ही ज्यादा नई की कीमत भी होगी. वहीं इसकी डिलीवरी और बुकिंग के बारे में भी अभी नहीं बताया गया है. हालांकि कुछ डीलरशिप पर इसकी बुकिंग लेनी शुरू की जा चुकी है लेकिन आधिकारिक तौर पर नहीं.

Tags: Auto News, Car Bike News, Kia motors

.