सेफ्टी है प्रायॉरिटी, तो इन कारों पर करें इंवेस्ट, कीमत 6 लाख, 6 एयरबैग की सुरक्षा

40

हाइलाइट्स

कई कंपनियों ने अब 6 एयरबैग को स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर बना लिया है.
बजट कारों में भी 6 एयरबैग दिए जा रहे हैं.
इन कारों की सेफ्टी रेटिंग भी अच्छी है.

नई दिल्ली. लगातार बढ़ते ट्रैफिक के साथ ही देश में हादसों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. इसी के चलते अब कार खरीदने के दौरान लोगों की प्रायॉरिटी यानि प्राथमिकता ऐसी कार लेने की होती है जो मजबूत होने के साथ ही कई तरह के सेफ्टी फीचर्स से लैस हो. जहां अब तक देश में ऐसी कारों की मांग होती थी जिनमें फीचर्स की भरमार हो, वहीं अब लोगों का नजरिया बदलता जा रहा है. बजट और माइलेज पर ध्यान देने के साथ ही अब लोग कार के सेफ्टी फीचर्स को भी सीरियसली लेने लगे हैं. इस बात का पूरा ध्यान कंपनियां भी रख रही हैं और ऐसी कारों का निर्माण कर रही हैं जो सेफ्टी फीचर्स से लैस हों और लोगों को अधिक सुरक्षा प्रदान कर सकें.

यदि आप भी अपने परिवार के एक सेफ कार की तलाश में हैं और कम बजट में बेहतरीन कार चाहते हैं तो आपके लिए हम आज कुछ खास कारों की जानकारी लाए हैं. ये कारें कम बजट में 6 एयरबैग की सुरक्षा देती हैं. साथ ही इनका माइलेज भी काफी शानदार है. आइये जानते हैं कौन सी हैं वो कारें….

ये भी पढ़ेंः गांव हो या शहर हिट है ये SUV, 7-8 लोग करते हैं सफर, माइलेज 22 Kmpl, मेंटेनेंस 500 रुपये, कीमत 10 लाख से कम

Hyundai Exter: ह्युंडई ने जुलाई में अपनी माइक्रो एसयूवी एक्सटर को बाजार में पेश किया था. इसी के साथ कार की धमाकेदार बुकिंग हुई . कार की खास बात कम कीमत में मिलने वाली बेहतरीन परफॉर्मेंस, फीचर्स और माइलेज है. एक्सटर की कीमत की बात की जाए तो ये 6 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होती है. कार में आपको 6 एयरबैग की सुरक्षा मिलती है. कार पेट्रोल और सीएनजी दोनों ही वेरिएंट में उपलब्‍ध है. कार का सीएनजी वेरिएंट 32 किलोमीटर प्रति किलो तक का माइलेज देता है.

Hyundai i20: ह्युंडई ने हाल ही में अपनी प्रीमियम हैचबैक आई 20 का फेसलिफ्ट मॉडल भी बाजार में लॉन्च कर दिया है. कार में आपको 6 एयरबैग के साथ ही कई और सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं. कार का माइलेज पेट्रोल पर 21 किलोमीटर प्रति लीटर तक आता है. वहीं इसकी कीमत की बात की जाए तो ये आपको 6.99 लाख रुपये की शुरूआती कीमत में मिल जाएगी.

Maruti fronx: देश की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी ने इसी साल अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी फ्रॉन्‍क्स को बाजार में उतारा था. बेहतरीन फीचर्स के साथ आने वाली फ्रॉन्‍क्स में कंपनी 6 एयरबैग देती है. कार आप सीएनजी और पेट्रोल वेरिएंट में खरीद सकते हैं. कार का सीएनजी पर माइलेज 30 किलोमीटर प्रति किलो से भी ज्यादा आता है. फ्रॉन्‍क्स के बेस वेरिएंट की कीमत 7.47 लाख रुपये एक्स शोरूम है.

Mahindra XUV 300: महिंद्रा की कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सयूवी 300 आपको कई वेरिएंट्स में ऑफर की जाती है. कार में 6 एयरबैग का वेरिएंट भी कंपनी ऑफर करती है. एक्सयूवी 300 के डब्‍ल्यू 8 वेरिएंट में 6 एयरबैग मिलते हैं. इस वेरिएंट की कीमत 11.51 लाख रुपये एक्स शोरूम है.

Hyundai Verna: इस लिनस्ट में ह्युंडई की तीसरी कार वरना भी अपनी जगह बनाती है. इसी साल कंपनी ने वरना का फेसलिफ्ट मॉडल बाजार में लॉन्च किया है. कार में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर दिए गए हैं. कार की कीमत की बात की जाए तो ये 10.96 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर आपको उपलब्‍ध होगी.

Tags: Auto News, Car Bike News

.