हाइलाइट्स
कुछ हफ्तों में किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट लॉन्च होगी.
इसमें 160hp, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है.
सेल्टोस फेसलिफ्ट में 17 ADAS फीचर्स भी मिलते हैं.
नई दिल्ली. किआ इंडिया (Kia India) ने अपनी सेल्टोस फेसलिफ्ट से हाल ही में पर्दा उठा दिया है. अब कंपनी ने इसके लिए ऑफिशियल बुकिंग्स भी लेनी शुरू कर दी है. हालांकि, कंपनी ने इसकी कीमत की घोषणा अभी तक नहीं की है. आने वाले समय में कंपनी इसकी कीमत की घोषणा कर देगी. इसके लिए कुछ हफ्तों का समय लग सकता है. किआ ने फेसलिफ्ट मॉडल में कुछ नए फीचर्स जोड़े हैं.
फेसलिफ्ट मॉडल में कंपनी ने टर्बो-पेट्रोल इंजन को फिर इंट्रोड्यूस किया है. अगर आप नए मॉडल पर कम वेटिंग पीरियड चाहते हैं तो इसके लिए आपको K-कोड का इस्तेमाल करना होगा. इसे वेबसाइट से बुक करते समय यूज किया जा सकता है. यह कोड किआ की ऑफिशियल वेबसाइट या MyKia ऐप पर जेनेरेट किया जा सकता है.
10 लाख से ज्यादा यूनिट्स का प्रोडक्शन
किआ ने हाल ही में घोषणा की थी कि कंपनी ने 10 लाख से ज्यादा यूनिट्स मैन्युफैक्चर कर चुकी है. इन यूनिट्स को आंध्र प्रदेश में मैन्युफैक्चर किया गया है. इन 10 लाख यूनिट्स में कंपनी ने 7.5 लाख यूनिट्स इंडिया में सेल की हैं. वहीं, 2.5 लाख यूनिट्स विदेशों में एक्सपोर्ट की गई हैं.
यह भी पढ़ें : हो जाएं तैयार, आ रही 8 सीटों वाली नई अर्टिगा, लुक के साथ नाम भी बदलेगा
किआ सेल्टोस फेसिलिफ्ट के फीचर्स
सेल्टोस फेसलिफ्ट में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट के लिए दो 10.25-इंच डिस्प्ले के साथ डुअल-स्क्रीन सेट-अप मिलता है. एसी वेंट अब पतले हो गए हैं और एचवीएसी और ऑडियो कंट्रोल को भी फिर से डिजाइन किया गया है.
यह भी पढ़ें : जुलाई में मारुति ने की डिस्काउंट की बारिश, ऑल्टो, वैगनआर, सिलेरियो सब मिल रही सस्ती
एक्स लाइन ट्रिम को इंटीरियर के लिए एक नया सेज ग्रीन कलर मिलता है, वहीं जीटी लाइन वेरिएंट को एक नई ब्लैक एंड व्हाइट इंटीरियर थीम मिलती है. हालांकि, 160hp, 253Nm, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है जो पुराने 140hp, 242Nm, 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन की जगह लेता है.
.
Tags: Auto News, Car Bike News
FIRST PUBLISHED : July 15, 2023, 17:31 IST
.