सिरसा में फाइनेंस शाखा कर्मी से लूट: बाइक सवार 3 आरोपियों ने 38 हजार रुपयों से भरा बैग लूटा; मारपीट भी की

71

डबवाली6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हरियाणा के जिला सिरसा के गांव पन्नीवाला रुल्दू के पास गुरुवार को फाइनेंस कंपनी में रिकवरी का काम करने वाले कर्मचारी पर हमला कर बाइक सवार तीन आरोपियों ने रुपयों से भरा बैग छीन लिया। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने सदर थाना डबवाली शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी देते हुए अर्थ माइक्रो फाइनेंस शाखा डबवाली में कार्यरत चरणजीत ने बताया कि वह गांव पन्नीवाला रुल्दू से किस्तों का पैसा इकट्‌ठा कर वापस डबवाली जा रहा था। जैसे ही गांव से बाहर निकाला तो 3 अज्ञात लड़के बाइक पर सवार होकर आए। उन्होंने रास्ता रोक लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे। आरोपियों ने मारपीट कर रुपयों का बैग छीनने का प्रयास किया तो मैंने बैग देने से इनकार कर दिया।

पुलिस अज्ञात पर केस दर्ज कर जांच में जुटी
इस दौरान आरोपियों ने कृपाण से हमला बोल दिया। जिसके बाद तीनों रुपयों से भरा बैग छीनकर हैबुआना गांव की तरफ भाग निकले। बैग में 38387 रुपए कि किस्तों की राशि व जरूरी कागजात थे। जिसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कर दी गई है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं…

.