वेद प्रकाश/ ऊधम सिंह नगर: यूपी के रामपुर बरेली जिले के गौ तस्करों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं, कि वो ऊधम सिंह नगर जिले में गोवंशीय पशुओं को निशाना बना रहे हैं. ऊधम सिंह नगर जिले की पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है. जो उत्तर प्रदेश के रामपुर से गोकशी करने के लिए उत्तराखंड आता था. और जंगल किनारे स्थित रहने वाले निराश्रित गोवंशीय पशुओं को निशाना बना रहा था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो तस्करों को पुलिस ने हल्द्वानी रोड़ के रेलवे फाटक से गिरफ्तार किया हैं. पुलिस ने दोनों गौतस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बहुत समय से हिन्दू संगठनों द्वारा लगातार ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही थी.
ऊधम सिंह नगर जिले के पंतनगर थाना क्षेत्र की सिडकुल चौकी क्षेत्र से कुछ अज्ञात तस्करों ने निराश्रित गोवंशीय पशुओं की हत्या कर कुछ अवशेष नाले में फेंक दिया था .घटना की जानकारी मिलने के बाद हिंदू संगठनों ने गौहत्या करने वालों दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की थी. घटना के बाद से उधम सिंह नगर के एसएसपी डॉ. मंजू नाथ टीसी के निर्देश पर जिले की पुलिस एक्शन मोड़ में थी. पुलिस टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद गोकशी करने वाले दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि गिरोह का सरगना और एक अन्य आरोपी फरार चल रहा है.
20 जून को दिया गया था वारदात को अंजाम
एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि 20 जून 2023 को सिडकुल चौकी क्षेत्र के पास नाले में अज्ञात गौ तस्करों द्वारा गौवंशीय पशुओं को काटकर फेंका गया था. मौके से पुलिस को गोवंशीय पशुओं के दो सिर, दो खाल और छः पैर सड़े गली अवस्था बरामद हुआ था.घटना की गंभीरता को देखते हुए पशु चिकित्सक को बुलाया गया, जिनके द्वारा बरामद जांच कराई जिसमें गोवंशीय पशु अंग की पुष्टि हुई थी. पंतनगर पुलिस को उक्त प्रकरण में अज्ञात व्यक्तियों को खिलाफ गौवंशीय संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया,और घटना के खुलासे के टीमों को गठन किया गया था .
गिरोह के सरगना की तलाश जारी
एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने कहा कि टीमों ने कड़ी मेहनत के बाद हल्द्वानी रोड़ स्थित रेलवे फाटक के पास से मोहम्मद अली पुत्र अहमद अली निवासी श्रव्य शाह जिला रामपुर और इमरान पुत्र अफसर अली निवासी अजीमनगर जिला रामपुर को एक रस्सी, एक छुरी,दो चापड़ और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. जबकि गिरोह का सरगना नवाब नूर पुत्र संतान नूर निवासी जिला रामपुर और दानिश पुत्र अफसर अली निवासी अजीमनगर जिला रामपुर फरार है . उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
.
Tags: Crime News, Local18, Udham Singh Nagar News, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : July 06, 2023, 23:26 IST