साइलेंसर तक पानी में डूबी हो कार तो न करें ये काम, हो जाएगा भारी नुकसान

172

Protect Car In Flood: देश में मानसून के आते ही अलग-अलग राज्यों में कई इलाके बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. बाढ़ में घरों को नुकसान तो होता ही है, साथ ही सड़क पर खड़ी गाड़ियों को भी काफी नुकसान झेलना पड़ता है. बाढ़ के पानी में घंटों तक डूबे रहने के कारण गाड़ियां खराब हो जाती हैं. फिर उन्हें कबाड़ में बेचना आखिरी विकल्प बचता है. इस स्थिति में अगर आप थोड़ी समझदारी से काम लेते हैं तो अपनी लाखों की गाड़ी को बचा सकते हैं.

01

अगर कार बाढ़ के पानी में डूब जाती है तो पानी के इंजन में चले जाने से उसे भारी नुकसान होता है. वहीं कार के कई इलेक्ट्रिकल कंपोनेंट भी खराब हो जाते हैं. इतना सबकुछ होने के बाद कार चलाने लायक नहीं बचती. लेकिन अगर समय रहते समझदारी से काम लिया जाए तो कार को भारी नुकसान से बचाया जा सकता है. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी बातें जो बाढ़ के पानी में गाड़ी के डूबने पर आपकी मदद कर सकती हैं. (Image: Canva)

02

कार को स्टार्ट करने की न करें कोशिश: अगर कार साइलेंसर तक पानी में डूबी जाती है तो आपको कार स्टार्ट करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. ऐसे में पानी के इंजन तक पहुंचने की का चांस अधिक होता है. अगर पानी इंजन तक पहुंच जाता है तो ऐसे में कार को स्टार्ट करने से इंजन पूरी तरह खराब हो जाएगा. ऐसी स्थिति में आपको इंजन के डिपस्टिक को हटाकर देखना चाहिए कि पानी इंजन तक पहुंचा है या नहीं. अगर डिपस्टिक में पानी की बूंदें आएं तो समझ जाएं कि इंजन में पानी चला गया है. (Image: Canva)

03

बैटरी को डिसकनेक्ट करें: कार के पानी में डूबते ही बैटरी को डिसकनेक्ट कर दें इससे कार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और वायर पानी में खराब होने से बच जाएंगे. इससे कार वायरिंग के शार्ट सर्किट से जलने का खतरा भी कम हो जाता है. (Image: Canva)

04

कार से गंदे पानी को बाहर निकालें: पानी कम होते ही आपको सबसे पहले कार को किसी सूखे जगह पर ले जाना चाहिए. इसके बाद कार में जमे पानी और मिट्टी को बाहर निकालना चाहिए. बेहतर होगा कि आप कार को कुछ दिन धूप में खड़ा छोड़ दें ताकि वह अंदर से पूरी तरह सूख जाए. (Image: Canva)

05

इंजन ऑयल और कूलेंट को बदल लें: बाढ़ का पानी इंजन में जाकर इंजन आयल और कूलेंट से मिल जाता है. इससे दोनों बेकार हो जाते हैं. कार को स्टार्ट करने से पहले इंजन ऑयल और कूलेंट को पूरी तरह बदल लेना चाहिए. (Image: Canva)

.