साइको किलर की कहानी, जिसने GF को बेडरूम में, मां-बाप को गार्डन में दफनाया

68

भोपाल. मध्य प्रदेश में इन दिनों चुनावी माहौल है. इस माहौल में विपक्ष सरकार पर लगातार यह आरोप लगा रहा है कि प्रदेश में अपराध बढ़ रहे हैं. इन अपराधों में जुर्म ऐसा भी है, जिसने देशभर में सनसनी फैला दी थी. इस जुर्म की कहानी से लोगों को रोंगटे खड़े हो गए थे. दरअसल, भोपाल में एक साइको किलर ने दिल दहला देने वाले तीन कत्ल किए थे. उसने अपने माता-पिता और गर्लफ्रेंड को खौफनाक मौत दी थी. चौंकाने वाली बात ये है कि उसने माता-पिता की लाश को जहां गार्डन में दफनाया था, वहीं गर्लफ्रेंड की कब्र बेडरूम में बनाई थी. वही उसी की कब्र के ऊपर बैठकर शराब पीता था.

जुर्म की ये कहानी साल 2007 में उस वक्त शुरू हुई, जब उदयन की मुलाकात सोशल मीडिया पर पश्चिम बंगाल की आकांक्षा से हुई. दोनों की पहले दोस्ती हुई, फिर यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. सात साल तक उनका प्यार परवान चढ़ता रहा. प्यार के आठवें साल यानी 2016 में आकांक्षा ने घरवालों के साथ बड़ी चाल चली. उसने घरवालों से कहा कि उसकी अमेरिका में लग गई है. वह वहां जा रही है. अमेरिका का कहकर आकांक्षा भोपाल आ गई. वह उदयन के साथ परछाई की तरह रहने लगी. दोनों एक-दूसरे के प्यार में खो गए.

फिर कहानी में आया ये ट्विस्ट
इस कहानी में ट्विस्ट उस वक्त आया जब जून 2016 में भोपाल आई आकांक्षा ने जुलाई से माता-पिता से बात करनी बंद कर दी. घरवाले घबरा गए. उसके भाई ने जैसे-तैसे उसका नंबर ट्रेस कराया तो उसकी लोकेशन भोपाल की मिली. घरवालों को शक हो गया कि आकांक्षा उदयन के साथ है. वे अगले चार महीनों तक आकांक्षा से संपर्क का इंतजार करते रहे. लेकिन, उससे बात नहीं हुई. इससे घबराकर उसके परिजन पुलिस के पास चले गए. वे पश्चिम बंगाल में बांकुरा में रहते थे. उनकी शिकायत पर बांकरा पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच के लिए भोपाल आ गई. उसे यहां कुछ नहीं मिला. उसके बाद बांकुरा पुलिस ने भोपाल पुलिस से मदद मांगी.

आरोपी ने राज खोला तो चौंक गई पुलिस
भोपाल पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो उसके होश उड़ गए. उदयन ने पुलिस की सख्ती के बाद राज खोला कि उसने आकांक्षा को मार दिया है. पुलिस ने जब लाश के बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसने लड़की के शव को बेडरूम में गाड़ दिया है. इतना ही नहीं, आरोपी ने यह भी कबूल किया कि उसने अपनी मां इंद्राणी और पिता वीरेंद्र दास को भी मारकर गार्डन में दफनाया है. वह उन्हें मारकर उनकी पेंशन ले रहा था. इस मामले में उसे साल 2020 में उम्र कैद की सजा मिली.

Tags: Bhopal news, Mp news