सहारनपुर में राजपूत समाज का भीम आर्मी पर पलटवार: राष्ट्रीय अध्यक्ष अवनीश सिंह बोले, पुलिस चंद्रशेखर को जेल में डाले या फिर हमें सौंप दे

216

सहारनपुर6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सहारनपुर में गुरुवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर अवनीश कुमार ने भीम आर्मी चीफ पर पलटवार किया।

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हुए आत्मघाती हमले के बाद दो जातियों के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर अवनीश सिंह ने भीम आर्मी चीफ को न सिर्फ चेतावनी दी है, बल्कि भीम आर्मी संगठन पर बैन लगाने की मांग की है। उन्होंने चंद्रशेखर पर हुए हमले को एक बड़ी साजिश बताया है। कहा, हमले के बाद चंद्रशेखर ने अपने पदाधिकारी से राजपूत समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का वीडियो वायरल कराया था। इससे राजपूत समाज की भावनाएं आहत हुई है।

भाटी बोले, चंद्रशेखर नाम गलत…रावण नाम सही
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष उमेश भाटी ने कहा, ‘देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के नाम पर चंद्रशेखर ने अपना नाम रखा है, जो गलत है और उनके नाम को धूमिल किया जा रहा है। लेकिन दूसरा नाम जो रावण है, उस नाम को वह चरितार्थ कर रहे हैं।

प्रभु श्रीराम ने रावण को मारा और आज भी रावण का हम दहन करते हैं। यहीं काम यह रावण कर रहा है। उन्होंने कहा, कभी भी स्वर्ण और निम्न जाति के लोगों में प्यार कम नहीं हुआ है। आज भी गांव में खेतों और घरों में काम करने वाले लोगों से प्यार से रहते हैं। लेकिन यह शख्स हमारे बीच में झगड़ा कराना चाहता है। ऐसे लोगों को न तो देश में रहने का हक है।

उन्होंने कहा, जिस प्रकार से भीम आर्मी के शब्दों का यूज किया है, वह गलत है। डॉ.भीमराव अंबेडकर को आज भी सब नमन करते हैं, उनके सामने सिर झुकाते हैं। बाबा साहब ने जो संविधान हमें दिया है, उसी की राह पर चलकर हमारा देश पूरे विश्व में नंबर वन बनने जा रहा है। वहीं दूसरा आर्मी शब्द जो रखा हुआ है, वह देश की रक्षा करने वाले सैनिक जिसके अंडर में काम करते हैं, वहीं इसका प्रयोग कर सकते हैं। चंद्रशेखर का नाम और भीम आर्मी का नाम दोनों गलत हैं। ऐसा आदमी सही कैसे हो सकता है। उन्होंने भीम आर्मी को प्रतिबंध करने और चंद्रशेखर को जेल में डालने की अपील की।’

राजपूत समाज ने कहा, ‘भीम आर्मी पिछले कुछ सालों से लगातार समाज विरोधी गतिविधियों में संलिप्त है। पूर्वांचल में ब्राह्मणों पर हमलों में भीम आर्मी के खिलाफ आंदोलन, हिंदू देवी-देवताओं पर दिल्ली में अभद्रता, पश्चिमी यूपी में जातीय टिप्पणियां करना सब कुछ इस और इशारा करता है कि यह संगठन हिंदुओं की अखंडता और क्षत्रियों के शौर्य पर लगातार कुठाराघात कर रहा है। कहा, जिस तरह मुगल आक्रांताओं ने भारत की अस्मिता पर लगातार हमले किए। वहीं काम आज चंद्रशेखर द्वारा किया जा रहा है। भीम आर्मी चीफ पर हुआ हमला महज नौटंकी है। जो चंद्रशेखर ने खुद सुनियोजित किया है। राजनीतिक लाभ उठाने के लिए चंद्रशेखर ने अपने ऊपर खुद हमला कराया है।’

इंडियन आर्मी को आर्मी शब्द लिखने का अधिकार

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर अवनीश सिंह ने कहा, ‘ऐसे संगठन जिनके आगे आर्मी लगा हुआ है, ऐसे संगठनों को बैन करना चाहिए। आर्मी लिखने का अधिकार इंडियन आर्मी को ही है। न की किसी गैर व्यक्ति को। उन्होंने कहा, चंद्रशेखर अपनी खत्म होती राजनीति को जिंदा करने के लिए अपने कार्यकर्ताओं ने अनर्गल बयानबाजी करा रहा है।’

यदि वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तो उन्हें ऐसी बयानबाजी करने वाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई करनी चाहिए। लेकिन वह खुद ही फोन कर ऐसी बयानबाजी करा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘एक टिकट के लिए जिस प्रकार से चंद्रशेखर दर-दर भटका और लोगों के पैरों में गिड़गिड़ाए और एक मात्र सीट नहीं मिली।’

उन्होंने कहा, ‘ऐसी खत्म होती राजनीति को जिंदा करने के लिए निगेटिव बातों को प्रमोट करेगा। अपने लोगों को गुमराह करेगा और दूसरे समाज की अस्मिता और शौर्य के ऊपर प्रश्न चिन्ह लगाएगा। तो उसकी राजनीति चमकेगी। उनका आरोप है, चंद्रशेखर ने यह पूरा घटनाक्रम अपनी राजनीति को जिंदा करने के लिए किया। जिसका हम विरोध करते हैं।’

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘राजपूत समाज बलिदान, शौर्य और इतिहास इतना गौरवशाली है, ऐसे टूचपूचिए लोगों के बोलने से कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। देश में हमने 18 जगहों पर ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने खुले तौर पर प्रशासन से कहा, ऐसे लोगों को या तो जेल में डाल दो या हमारे हवाले कर दो।’

उन्होंने कहा, ‘हमले के बाद भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर राजपूत समाज को टारगेट कर रहा है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ किसी जाति विशेष के नहीं हैं। बल्कि वे सर्व समाज और सभी धर्मों के सीएम है। लेकिन चंद्रशेखर का मकसद राजपूत समाज के बहाने सीएम योगी को टारगेट करना है।’

खबरें और भी हैं…

.