हाइलाइट्स
एक्सयूवी700 की 20 महीने में बिक गई 1 लाख यूनिट.
हर महीने बन रही 8,000 यूनिट्स.
5 और 7 सीटर कॉन्फिगरेशन में है उपलब्ध.
Mahindra XUV700 Sales: पिछले कुछ सालों से महिंद्रा की कारों की डिमांड में अच्छा ग्रोथ देखा जा रहा है. इसके वजह है कंपनी की नई और सेफ कारें। महिंद्रा भारतीय एसयूवी बाजार को लीड करती है. कंपनी बोलेरो, स्कॉर्पियो, थार और एक्सयूवी300 जैसी कई लोकप्रिय एसयूवी कारों के लिए जानी जाती है. कंपनी पिछले कई सालों से इन मॉडलों की बिक्री कर रही है. वहीं कंपनी के कुछ नए मॉडल भी अब लोगों के बीच खूब पॉपुलर हो रहे हैं.
हम बात कर रहे हैं महिंद्रा एक्सयूवी700 की जिसे कंपनी पिछले 2 साल से इंडियन मार्केट में बेच रही है. यह एसयूवी लोगों को इतनी पसंद आ रही है कि केवल 20 महीनों में ही कंपनी ने इसकी 1 लाख यूनिट्स की बिक्री कर डाली है. वहीं भारी डिमांड के वजह से इस कार की 78,000 यूनिट्स पेंडिंग है और वेटिंग पीरियड 1 साल के ऊपर चला गया है.
इन वेरिएंट्स की भारी डिमांड
सूत्रों के मुताबिक, एक्सयूवी700 की हर महीने 8,000 यूनिट्स की प्रोडक्शन की जा रही है. वहीं कंपनी को AX7 और AX7 L टॉप वेरिएंट्स के लिए सबसे ज्यादा बुकिंग मिल रही है. इनके लिए वेटिंग पीरियड 11-13 महीनों के आस-पास है. वहीं, MX और AX3 वेरिएंट्स पर 6-8 महीनों का सबसे कम वेटिंग पीरियड है.
Mahindra XUV700: इंजन और गियरबॉक्स
महिंद्रा XUV700 को कंपनी दो इंजन में पेश करती है. इसमें से पहला 200hp पॉवर और 380Nm टॉर्क देने वाला 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जबकि दूसरा 155hp की पॉवर और 360Nm का टॉर्क देने वाला 2.2-लीटर डीजल है. कुछ डीजल वेरिएंट्स 185hp की पॉवर और 420Nm का टॉर्क देते हैं. वहीं ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वेरिएंट 450 Nm तक का टॉर्क दे सकता है. गियरबॉक्स विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल है.
Mahindra XUV700: कीमत और मुकाबला
महिंद्रा एसयूवी700 को 5 और 7 सीटर कॉन्फिगरेशन में बेचा जा रहा है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 14.01 लाख रुपये से शुरू होकर 26.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. एक्सयूवी700 महिंद्रा की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है. इसे ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 5 स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए 4 स्टार रेटिंग मिल चुकी है.
.
Tags: Auto News, Cars, Mahindra and mahindra, SUV
FIRST PUBLISHED : July 05, 2023, 20:08 IST
.