हाइलाइट्स
एक्स्टर की सीधी टक्कर टाटा पंच से है.
पंच एसयूवी भी सनरूफ के साथ आती है.
दोनों कारें सीएनजी के साथ उपलब्ध हैं.
नई दिल्ली. हुंडई मोटर इंडिया ने हाल ही में माइक्रो एसयूवी सेगमेंट अपनी पहली कार लॉन्च की. Hyundai Exter कंपनी की पहली कार थी जिसे माइक्रो एसयूवी के तौर पर लॉन्च किया गया. टाटा पहले ही इस सेगमेंट को टाटा पंच (Tata Punch) के साथ लीड कर रही है. अब एक्स्टर से इसे कड़ी चुनौती मिल सकती है. यह कार 5 ट्रिम्स में उपलब्ध है. इसमें EX, S, SX, SX (O), और SX (O) ट्रिम्स शामिल हैं.
एक्स्टर की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये से कम है और यह कीमत 8.97 लाख रुपये तक जाती है. लॉन्च के पहले महीने में इस कार की सेल 7000 यूनिट्स रही. वहीं अब तक इसे 50,000 से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं. इसकी घोषणा कंपनी ने हाल ही में की थी. यह कार सनरूफ के साथ भी आती है और इसके सनरूफ वाले वेरियंट्स ग्राहकों को खूब पसंद आ रहा है.
75 पर्सेंट सेल सनरूफ वाले वेरियंट्स की
एक्स्टर एसयूवी सनरूफ वाली सबसे सस्ती एसयूवी में से एक है. यही कारण है कि सबसे ज्यादा बुकिंग्स सनरूफ वाले वेरियंट्स को मिल रही हैं. कार में सिंगल पेन इलेक्ट्रिक रूफ दी गई है. सनरूफ आपको AMT वेरिंयट्स में मिलती है जिनकी कीमत 7.97 लाख से 10 लाख रुपये के बीच है.
एक्स्टर Vs पंच
टाटा पंच अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है और हाल ही में कंपनी ने इसे CNG के साथ भी बाजार में उतारा है. यह कार पेट्रोल, सीएनजी के साथ में बाजार में उपलब्ध है. पंच की लोकप्रियता देखते हुए हुंडई ने हाल ही में Hyundai Exter बाजार में उतारी थी. इसे सीधे पंच को चुनौती देने के लिए लाया गया है. यह कार भी सीएनजी के साथ उपलब्ध है. एक्स्टर में सिंगल 1.2 लीटर इंजन दिया गया है और वर्तमान में यह कंपनी की सबसे छोटी एसयूवी है.
.
Tags: Auto News, Car Bike News
FIRST PUBLISHED : August 11, 2023, 15:54 IST
.