शादी के 38 वें दिन खुदकुशी, व्यवसायी के बेटे ने खुद को मारी गोली, बाथरूम में मिली लाश

291

इटावा. यूपी में शादी के महज 38 वें दिन ही ट्रैक्टर एजेंसी संचालक के बेटे ने गोली मार कर अपनी जान दे दी. घटना उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के फ्रेंड्स कॉलोनी की है. अशोक नगर में सोनालिका ट्रैक्टर एजेंसी के संचालक के बेटे ने गोली मार कर आत्महत्या कर ली. ऐसा कहा जा रहा है कि आत्महत्या करने से पहले पत्नी से वीडियो कॉल के जरिए बात की गई है लेकिन वीडियो कॉल के जरिए क्या बात हुई यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है.

इटावा के एसपी सिटी कपिल देव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आत्महत्या की जानकारी मिलने के बाद पुलिस बल के साथ खुद जांच करने के लिए पहुंचे हुए हैं लेकिन निखिल ने गोली मारकर के आत्महत्या क्यों की है इस बात की सही-सही तस्दीक नहीं हो पा रही है. ऐसा कहा और माना जा रहा है कि निखिल की पत्नी से किसी बात को लेकर के अनबन हुई है जिसके बाद निखिल ने गैरकानूनी पिस्टल से गोली मारकर के जान दे दी है.

आत्महत्या के पीछे पत्नी से विवाद मुख्य वजह माना जा रहा है लेकिन परिवारीजन इस सिलसिले में कुछ भी नहीं कह रहे हैं. इटावा के फ्रेंड्स कालोनी इलाके के अशोक नगर में हुई आत्महत्या की इस घटना में निखिल उर्फ रवि नाम के शख्स ने अपने घर की दूसरी मंजिल पर बाथरूम में जाकर के गैर कानूनी पिस्टल से गोली मार कर के आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या करने वाले निखिल की शादी 20 मई को अंजली नाम की लड़की से हुई थी. अंजलि मूल रूप से मैनपुरी के किशनी के पहाड़पुरा रहने वाली है.

गोली मारकर आत्महत्या की घटना के बाद परिवारी जन पहले निजी नर्सिंग होम निखिल को लेकर के पहुंचे जहां डॉक्टरों ने निखिल को मृत घोषित कर दिया. उसके बाद जिला मुख्यालय के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय लेकर आया गया. इसी बीच पुलिस अधिकारियों को अस्पताल से इस घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद अब जिला अस्पताल में फॉरेंसिक टीम और पुलिस अधिकारी पहुंचे हुए हैं. वो पूरे मसले को लेकर के जांच करने में जुटे हैं.

एसपी सिटी कपिल देव सिंह का कहना है कि आत्महत्या करने वाला युवक कहां से अवैध पिस्टल लेकर के आया इस बात की जांच की जा रही है. आत्महत्या की वजह को लेकर के परिवारी जनों की तरफ से कई बातें कही जा रही है. फिलहाल पुलिस की विवेचना जारी है. मृतक के भाई ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी है कि उनके घर पर कोई लाइसेंसी हथियार नहीं है. यह गैरकानूनी हथियार कहां से लाया गया है इस बात की उसे कोई जानकारी नहीं है.

एसपी सिटी का कहना है कि इस बात की तस्दीक की जा रही है. तमाम रहस्यों के बीच पुलिस ने निखिल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस की गहन जांच फिलहाल जारी है लेकिन आत्महत्या को लेकर के कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं.

Tags: Crime News, Etawah news, UP news