शादी के हफ्तेभर बाद 18 लाख के गहने-नकदी लेकर दुल्हन फरार, दूल्हा परेशान

205

जयपुर. शादी-ब्‍याह को शुभ माना जाता है. भारतीय समाज में शादी किसी उत्‍सव से कम नहीं होता है, लेकिन शादी के 7 दिन बाद भी यदि दूल्‍हा कुंवारा रह जाए तो सोचिए उस परिवार पर क्‍या बीत रहा होगा. साथ ही आप यह भी सोच रहे होंगे शादी के बाद कोई कुंवारा कैसे रह सकता है? यह वाकया राजस्‍थान की राजधानी जयपुर में हुआ है. शादी के बाद भी शख्‍स को अविवाहित होने का अहसास हो रहा है. परिजन भी हैरान-परेशान हैं कि आखिर अब ऐसे में क्‍या किया जाए? आइए आपको इस घटना के बारे में विस्‍तार से बताते हैं.

शादी को लेकर हर कोई ख्वाब सजाता है और शादी के बाद दुल्हन के घर आने पर उसे ससुराल वालों से तो प्यार और सम्मान भी मिलता है. दूल्हा भी उसे खुश करने के लिए हर तरह की जद्दोजहद करता है, लेकिन अगर वही दुल्हन शादी के महज कुछ दिनों बाद ही पति को धोखा दे जाए तो सोचिए उस शख्‍स पर पर क्या बीतेगी? ऐसा ही कुछ हुआ है राजस्थान की राजधानी जयपुर में जहां शादी के हफ्तेभर बाद दुल्हन घर में रखे गहने और नकदी लेकर फरार हो गई.

दुल्‍हन का असली रंग
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जयपुर के विश्वकर्मा नगर में रहने वाले रामलाल की शादी पश्चिम बंगाल की रहने वाली सुष्मिता नामक लकड़ी के साथ तय हुई थी. शादी के लिए एजेंट द्वारा 3.5 लाख रुपए की मोटी रकम ली गई थी. शादी धूमधाम से संपन्न होने के बाद दुल्हन ससुराल आकर सबके साथ अच्छे से घुल-मिल गई थी. इसके बाद असली खेल शुरू होता है. करीब एक हफ्ते बाद अचानक वह घर से गायब हो गई. छानबीन की गई तो पता चला कि घर से लाखों रुपए के गहने और नकदी भी गायब है.

थाने का लगाने पड़ रहे चक्कर
रामलाल की शादी 23 जून को पश्चिम बंगाल की रहने वाली सुष्मिता के साथ हुई थी. शादी के कुछ समय तक तो वह एकदम अच्छे से ससुराल वालों के साथ रही, लेकिन 1 जून को अचानक वह घर से भाग गई और अब तक उसका कोई अता-पता नहीं है. पीड़ित दूल्हा इसी आस में थाने के चक्कर लगा रहा है कि शायद उसका कोई पता लग जाए, लेकिन पुलिस को अभी तक कोई सूचना नहीं लग सकी है.

लाखों रुपए लेकर हुई गायब
1 जून से गायब हुई सुष्मिता करीब 18 लाख रुपए का सामान लेकर फरार हुई है, जिसमें जेवर और नकदी शामिल है. परिवार के अनुसार उन्होंने यह शादी लोन लेकर की थी, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि दुल्हन इस तरह से फरार हो जाएगी. हालांकि आंकड़ो के अनुसार इस तरह का यह पहला मामला नहीं है, जिसमें दुल्हन इस तरह से फरार हुई है. राजस्थान में हर साल करीब 90 केस ऐसे आते है, जिसमें दुल्हन इस तरह से चोरी कर फरार हो जाती है.

Tags: Jaipur news, Looter bride, Rajasthan news