वैन्यू के दाम में क्रेटा का मजा, फैलादी ताकत वाली SUV के सामने सब पस्त, जिसने खरीदी बदल गई किश्मत!

53

मारुति सुजुकी के बाद इंडियन कार मार्केट में अगर किसी ने अपनी छाप छोड़ी है तो वह है हुंडई. करीब तीन दशक पहले इस दक्षिण कोरियाई कंपनी ने इंडिया में एंट्री की थी. तब से अब तक इसने करोड़ों गाड़ियां बेची है. इस वक्त भारतीय बाजार में इस कंपनी की 11 गाड़ियां हैं और हर माह यह 50 हजार से अधिक कारें बेचती है. लेकिन, सफल कारों की सूची देखों तो इसकी दो गाड़ियां हैं जो सबसे अधिक बिकती हैं. वो हैं वैन्यू और क्रेटा. ये दोनों क्रमशः कॉम्पैक्ट और मिड साइज एसयूवी हैं. इनकी मंथली सेल क्रमश: 10 और 15 हजार यूनिट्स के करीब हैं. कंपनी ने पिछले माह ही एक एंट्री लेवल एसयूवी एक्स्टर लॉच की है. उसकी फिलहाल अच्छी बिक्री चल रही है.

दूसरी, तरह हुंडई की बादशाहत को टक्कर देने के लिए एक देसी कंपनी बेताब है. यह लगातार हर सेग्मेंट में एक से बढ़कर एक गाड़ियां लॉन्च कर रही है. आज हम इसी कंपनी की एक ऐसी एसयूवी की बात कर रहे हैं जो कीमत में तो हुंडई की वैन्यू के बराबर है, लेकिन परफॉर्मेंस, स्पेस, इंजन क्षमता और सबसे बढ़कर मजबूती में क्रेटा को भी कमतर साबित कर रही है. इस कारण यह एसयूवी बीते छह माह में अपने सेग्मेंट की सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गई है.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं देसी कंपनी टाटा मोटर्स की सबसे सफल गाड़ी नेक्सॉन की. यह एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है. इसमें 1497cc का तीन सिलेंडर डीजल इंजन है. वहीं क्रेटा में भी 1493सीसी का फोर सिलेंडर डीजल इंजन है. पावर के मामले में ये दोनों गाड़ियां करीब-करीब सेम हैं, लेकिन कीमत के मामले में जमीन आसमान का अंतर है.

वैन्यू की कीमत में क्रेटा जैसी कार
यहां हम आपको एक मिनट के लिए रोकते हैं. क्रेटा और नेक्सॉन की तुलना के बजाय एक मिनट के लिए टाटा की एसयूवी की तुलना हुंडई की वैन्यू से करते हैं. वैन्यू भी हुंडई की एक सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी है. लेकिन इसमें कंपनी ने 1000सीसी का पेट्रोल इंजन दे रखा है. इसके सबसे टॉप मॉडल की एक्स शो रूम कीमत 13.44 लाख है. अब फिर लौटते हैं क्रेटा और नेक्सॉन पर. आप सोच रहे होंगे कि नेक्सॉन की तुलना किस गाड़ी से कर रहा हूं- क्रेटा या वैन्यू से? दरअसल, यही सवाल ग्राहकों के बीच भी है. टाटा ने नेक्सॉन के रूप में एक प्रोडक्ट दिया है जिसे आप हुंडई की इन दोनों गाड़ियां का कंप्टीटर बता सकते हैं. नेक्सॉन पावर, क्षमता, कंफर्ट और सेफ्टी के मामले में क्रेटा को टक्कर देती है, लेकिन, इस गाड़ी की कीमत वैन्यू के आसपास रखा गया है.

लंबाई के मामले में नेक्सॉन, क्रेटा से छोटी और वैन्यू के बराबर की गाड़ी है. तीनों गाड़ियों की हाइट भी करीब-करीब बराबर है. लेकिन, चौड़ाई में नेक्सान क्रेटा और वैन्यू दोनों पर भारी पड़ती है. इतना ही नहीं, क्रेटा लंबाई में बड़ी होने के बावजूद गाड़ी के अंदर लेग रूम स्पेस यानी टांगे फैलाने की जगह के मामले में नेक्सॉन से उन्नीस ही नहीं सत्तरह है. यानी नेक्सॉन की आगे और पीछे दोनों सीटों पर बैठने में कंफर्ट का लेवल क्रेटा से अच्छा है. इस मामले में नेक्सॉन से हुंडई की दूसरी एसयूवी वैन्यू की तुलना भी नहीं की जा सकती. दरअसल, क्रेटा, नेक्सॉन से लंबाई में करीब एक फीट बड़ी है लेकिन कंपनी ने इसमें से अधिकतर स्पेस डिग्गी में डाल दिया है. क्रेटा में 433 लीटर का बुट स्पेस है वहीं नेक्सॉन में यह जगह 350 लीटर है.

अब आते हैं कीमत पर. क्रेटा के डीजल इंजन के टॉप मॉडल की एक्सशो रूम कीमत 19.20 लाख रुपये है. वहीं नेक्सॉन के टॉप मॉडल की एक्सशो रूम कीमत 14.35 लाख रुपये है. ऑनरोड प्राइस में यह अंतर और बढ़ जाता है. हुंडई की दूसरी कार वैन्यू के टॉप मॉडल की एक्स शो रूम कीमत 13.44 लाख रुपये हैं. यहां नेक्सॉन कीमत के मामले में वैन्यू को टक्कर देती है लेकिन परफॉर्मेंस, सेफ्टी और इंजन क्षमता के मामले में यह क्रेटा की विकल्प है.

फैलादी सेफ्टी
टाटा की नेक्सॉन इंडियन कार मार्केट की सबसे सेफ कार है. इसे 5 स्टार एनकैप रेटिंग मिली हुई है. वहीं क्रेटा की रेटिंग केवल 3 स्टार है. इस मामले में वैन्यू कहीं नहीं ठहरती. नेक्सॉन के जरिए ही टाटा ने इंडियन कार बाजार में सेफ्टी को भी एक अहम मुद्दा बनाया है और अब ग्राहक कार की माइलेज और परफॉर्मेंस के साथ सेफ्टी को भी अहमियत देने लगे हैं. यही कारण है नेक्सॉन कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट में सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ी है. बीते छह माह की इसकी औसत मंथली सेल 14584 यूनिट्स रही. वहीं औसत बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर मारुति की ब्रेजा रही. यह हर माह औसतन 13,698 यूनिट्स बिकी.

Tags: Creta, Tata Motors

.