वीडियो कॉल में फंसा पानीपत शुगर मिल कर्मचारी: महिला ने साथियों संग किया ब्लैकमेल; साइबर क्राइम अफसर और यूट्यूब मैनेजर बन 83 हजार ठगे

183

पानीपत3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हरियाणा के पानीपत की शुगर मिल में काम करने वाले एक कर्मचारी को साइबर ठगों ने अपना निशाना बना लिया। एक महिला ने कर्मचारी के पास 2 बार वीडियो कॉल की और उसकी वीडियो बना ली। इसके बाद उसके साथियों ने साइबर क्राइम अधिकारी व यू-ट्यूब मैनेजर बनकर उससे बात की व अपने झांसे में लिया।

वीडियो डिलीट करने के नाम पर उससे 83 हजार रुपए ले लिए। इसके बाद हंसते हुए कहा कि वे साइबर क्राइम अधिकारी नहीं है और कॉल डिसकनेक्ट कर दी। अपने साथ हुई ठगी की शिकायत पीड़ित कर्मचारी ने पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

रात को साढ़े 12 और अगली सुबह 11 बजे की महिला ने वीडियो कॉल
मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी शिकायत में शुगर मिल कॉलोनी निवासी रोहतास (काल्पनिक नाम) ने बिताया कि वह पानीपत शुगर मिल में ही नौकरी करता है। 16 जून की रात करीब 12:30 बजे उसके वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल आई। उसने कॉल रिसीव की, तो सामने एक महिला बात कर रही थी।

महिला ने कहा कि वह उसकी मित्र है, जिस पर रोहतास ने कहा कि वह उसे नहीं जानता और कॉल डिसकनेक्ट कर दी। 17 जून की सुबह करीब 11 बजे फिर से वीडियो कॉल आई। फिर उसी महिला ने बात की और कहा कि मैं आपकी मित्र हूं, आप मेरे से बात क्यों नहीं कर रहे हो। पूछताछ में उसने अपना नाम पूजा शर्मा बताया। रोहतास ने फिर कहा कि वह उसे नहीं जानता है और अब उसे कॉल न करे।

1 वीडियो डिलीट करने के मांगे साढ़े 41 हजार
19 जून की दोपहर डेढ बजे रोहतास के पास एक कॉल आई। कॉल करने वाले अपना नाम विक्रम राठौर बताते हुए खुद को साइबर क्राइम का अधिकारी बताया। कहा कि पूजा शर्मा ने शिकायत दी कि आपने उसे अश्लील वीडियो भेजी है। आपके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। अगर आपको बचना है तो यू-ट्यूब ब्रांच मैनेजर से संपर्क कर वीडियो डिलीट करवा लो। आपकी 3 वीडियो बनी हुई है, 1 वीडियो डिलीट करने के 41500 रुपए का चार्ज लगेगा।

साथ में एक वीडियो भेज कर देखने के तुरंत बाद डिलीट कर दी। ठग ने 2 वीडियो डिलीट करने के पैसे मांगे और कहा कि बाकी इसी पेमेंट में डिलीट कर देगा। साथ ही एक संजय कुमार का नाम देते हुए कहा कि यह यू-ट्यूब मैनेजर है। जब रोहतास ने कथित संजय से बात की तो उसने गूगल पे के माध्यम से 83000 रुपए ले लिए। फिर रोहतास ने विक्रम राठौर को कॉल की तो उसने 70 हजार रुपए एडवोकेट फीस मांगी। जिस पर रोहतास ने कहा कि उसके पास और पैसे नहीं है, तो ठग हंसने लगा और कहा कि मैं साइबर क्राइम से नहीं हूं। दोबारा कॉल की तो गाली-गलौज कर कॉल डिसकनेक्ट कर दी।

खबरें और भी हैं…

.