लॉरेंस के करीबी ​​​​​​​विक्की मिड्डूखेड़ा मर्डर में शामिल शूटर काबू: कौशल गैंग का संदीप गुरुग्राम से पकड़ा, बंबीहा गैंग ने कराया था कत्ल

252
  • Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Haryana Police Nabs Kaushal Gangster Shooter Sandeep Singh Vicky Middukheda Murder Wanted Lawrence Bishnoi Banviha Gang

चंडीगढ़37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शूटर संदीप

हरियाणा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने देर रात कौशल गैंग के एक कुख्यात शूटर संदीप को गिरफ्तार किया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने संदीप की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। इसकी गिरफ्तारी को लेकर एनआईए ने 2022 में नाहरपुर रूप गांव में उसके घर पर छापा भी मारा था। संदीप का नाम पंजाब के नेता विक्की मिड्‌डूखेड़ा की हत्या में भी शामिल था, जिसकी मोहाली में गोली मारकर संदीप ने हत्या कर दी थी। विक्की गैंगस्टर लॉरेंस बिश्ननोई गैंग का करीबी माना जाता था। बंवीहा गैंग के कहने पर यह कत्ल कराया गया था।

संदीप के खिलाफ हत्या, जबरन वसूली और हत्या के प्रयास के 12 से अधिक मामले दर्ज हैं।

संदीप को गिरफ्तार करने वाली हरियाणा पुलिस की टीम।

संदीप को गिरफ्तार करने वाली हरियाणा पुलिस की टीम।

मंकी के नाम से विख्यात

हरियाणा पुलिस ने बताया कि शूटर संदीप सिंह मंकी निक नेम के साथ फेमस है। इसके गुरुग्राम के सेक्टर 38 से गिरफ्तार किया गया है। यह उस समय अपराध करने की योजना बना रहा था। संदीप के पास से एक मोटरसाइकिल, एक पिस्तौल और छह जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं। संदीप के खिलाफ हरियाणा के साथ ही दिल्ली में भी कई केस दर्ज हैं।

2007 में कौशल गैंग में हुआ शामिल

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संदीप कौशल गैंग का गुर्गा है। कौशल अभी जेल में बंद हैं। कहा यह भी जाता है कि कौशल के कहने पर संदीप ने कई हत्याएं जैसे संगीन अपराध किए हैं। 2007 में वह कौशल गैंग में शामिल हुआ था। संदीप 2021 से फरार चल रहा था जब वह जमानत पर रिहा हुआ था।

9 अप्रैल को घर पर चल चुका बुलडोजर

हरियाणा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि इस 9 अप्रैल को एचएसवीपी ने संदीप के घर को बुल्डोजर से ध्वस्त कर दिया है। एचएसवीपी अधिकारियों के साथ भारी पुलिस बल के बीच यह कार्रवाई की गई थी। पुलिस के अधिकारियों ने संदीप को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे रिमांड पर भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं…

.