Acer MUVI 125 4G Launched: ताइवान बेस्ड लैपटॉप बनाने वाली कंपनी एसर ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर MUVI 125 4G को लॉन्च कर दिया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने 1 लाख रुपये की एक्स-शोरूम की कीमत पर उतारा है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता eBikeGo के साथ साझेदारी में तैयार किया है. कंपनी ने MUVI 125 4G स्कूटर की प्री-बुकिंग अपनी वेबसाइट शुरू कर दी है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात्र 999 रुपये देकर बुक कराया जा सकता है. .