सीहोर. सीहोर में बदमाश लाखों रुपए का लहसून लूट ले गए. लेकिन पुलिस ने भी 3 दिन में लुटेरों को ढूंढ़ निकाला और माल सहित पकड़ लिया. आरोपियों ने बीच सड़क पर ट्रक को रोककर फिल्मी स्टाइल में लूट को अंजाम दिया था. ट्रक ड्राइवर से मारपीट कर एक पेड़ से बांधकर फरार हो गए थे.
सीहोर में लहसुन व्यापारी हनुमत अहिरवार ने शुजालपुर मण्डी से 14 लाख रुपए का 10 टन लहसुन खरीदा था. इसे ट्रक में भरकर तमिलनाडु भेजा था, लेकिन बीच रास्ते में ही लूट हो गई. लहसुन से भरा ट्रक भोपाल-इन्दौर रोड पर सी.आर.के. रेस्टोरेंट के पास पहुंचा था. यहां पीछे ट्रक से आ रहे आरोपियों ने ओवरटेक कर लिया और अपना ट्रक लगाकर उसे रोक लिया. इसके बाद ड्राइवर को उतार कर मारपीट की और उसे एक खेत में पेड़ से बांधकर ट्रक लेकर भाग निकले.
स्पेशल टीम ने ढूंढ़ा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. इस दौरान सीहोर एसपी मयंक अवस्थी ने एक विशेष जांच टीम गठित की थी. जांच में सामने आया कि शुजालपुर के रहने वाले आसिफ के पास आयशर ट्रक है. साथ ही वह कर्ज से परेशान भी है. जांच में तार जुड़ते गए तो पता चला कि आसिफ ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात की है.
दो अन्य आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस
पुलिस ने आरोपी आसिफ को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया. आसिफ अपने साथी सद्दाम के साथ एक आयशर ट्रक में लूट का माल भरकर भोपाल बेचने जा रहा है. तभी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार लिया. उसके पास से लूट का माल और ट्रक भी बरामद कर लिया है. पूछताछ में आरोपियों ने अपने दो सहयोगियों का नाम भी बताया है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
.
Tags: Crime News, Mp news, Sehore news
FIRST PUBLISHED : September 21, 2023, 20:19 IST