रोहतक PGI से एक दिन में 3 मोटरसाइकिल चोरी: गार्डों की हड़ताल में चोर सक्रिय, रेडियाग्राफर व बैरर सहित तीन की बाईक चुराई

139
ख़बर सुने

रोहतक2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रोहतक पीजीआई में गार्डों की हड़ताल के दौरान ओपीडी के गेट पर कोई भी सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं

हरियाणा के रोहतक की PGIMS में आने वाले लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। क्योंकि यहां आने वाले काफी लोगों की मोटरसाइकिल चोरी हो चुकी हैं। शनिवार को पीजीआई के गार्डों की हड़ताल के चलते सुरक्षा भी राम भरोसे थी। इसी दौरान एक ही दिन में दिनदहाड़े तीन बाईक चोरी हुई। जिसमें से रेडियोग्राफर व बैरर की मोटरसाइकिल भी शामिल थी।

पहला मामला : PGIMS कर्मचारी की मोटरसाइकिल चोरी
गांव मायना निवासी राकेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह PGIMS में बैरर के पद पर तैनात है। 22 जुलाई को दोपहर करीब 2 बजे अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर ड्यूटी पर आया था। ड्यूटी वार्ड 21 में थी और मोटरसाइकिल ओर्थो वर्कशाप के सामने खड़ी करके ड्यूटी पर चला गया। रात को करीब 9 बजे वापस आया तो देखा कि उसकी मोटरसाइकिल नहीं मिली। किसी अज्ञात व्यक्ति ने मोटरसाइकिल चोरी कर ली।

हड़ताल के दौरान विरोध प्रदर्शन करते हुए रोहतक पीजीआई के गार्ड

हड़ताल के दौरान विरोध प्रदर्शन करते हुए रोहतक पीजीआई के गार्ड

दूसरा मामला : बेटे के ईलाज के लिए आए व्यक्ति की बाईक चोरी
झज्जर जिले के गांव गांगटान निवासी कुलदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 22 जुलाई को रोहतक PGIMS के ट्रामा सेंटर में अपने बेटे का ईलाज करवाने के लिए आया था। उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल को ट्रामा सेंटर की पार्किंग में दोपहर करीब 1 बजे खड़ा किया था। जब दोपहर को 3 बजे वापस आया तो देखा कि उसकी मोटरसाइकिल नहीं मिली। अज्ञात व्यक्ति बाईक को चोरी कर ले गया।

तीसरा मामला : रेडियोग्राफर की मोटरसाइकिल चोरी
रोहतक की गीता कॉलोनी निवासी बलवान सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रोहतक पीजीआई में रेडियोग्राफर के पद पर तैनात है। 22 जुलाई की सुबह पीजीआई की चौ. रणबीर सिंह ओपीडी में ड्यूटी पर आया था। उसने अपनी मोटरसाइकिल पार्किंग में खड़ी की। जब ड्यूटी खत्म करके वापस जा रहा था तो देखा कि मोटरसाइकिल नहीं मिला। किसी अज्ञात ने मोटरसाइकिल चोरी कर ली और इसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

खबरें और भी हैं…

.