रोहतकएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
हरियाणा के जिला रोहतक से एक महिला अपने घर से नकदी व गहने लेकर फरार हो गई। उत्तर प्रदेश निवासी महिला की शादी करीब 6 साल पहले रोहतक के एक युवक के साथ हुई थी। शादी के बाद तीन बच्चे हुए और अब अचानक खुद ही नहीं देवरानी के भी गहने व नकदी लेकर भाग गई। जब इसका पता लगा तो पीड़ित पति ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है।
जिला रोहतक के पुलिस थाना कलानौर के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी शादी 19 नवंबर 2017 को उत्तर प्रदेश के जिला देवरिया निवासी युवती के साथ हिंदू रिति रिवाज से हुई थी। विवाह के बाद उन्हें तीन बच्चे, एक बेटा व दो बेटियां हुई। बड़ी बेटी 5 वर्ष की और छोटी बेटी 3 साल की तथा बेटा 10 माह का है। विवाह के बाद घर में पति-पत्नी के बीच विवाद भी नहीं हुआ।
काला पीलिया का चल रहा था उपचार
उन्होंने बताया कि 21-22 जून को उसकी पत्नी का रोहतक पीजीआइ में बच्चों का ऑपरेशन के लिए लेकर गए थे। जहां जांच में पता चला कि उसकी पत्नी को काला पीलिया है। चिकित्सकों की सलाह के बाद उसका उपचार आरंभ कर दिया। लेकिन उसकी पत्नी काफी परेशान रहने लगी। इसके बाद उसे काफी समझाया कि सब ठीक हो जाएगा।
घर से पानी लेने के कहकर गई थी महिला
पीड़ित ने बताया कि 1 जुलाई को वह काम पर चला गया और उसकी मां खेत में चली गई। पीछे से उसकी पत्नी पानी लेने की कहकर घर से निकली थी। करीब एक घंटे तक वह घर नहीं आई तो उसके छोटा भाई की पत्नी ने पड़ोस की मौसी को बताया। मौसी ने फोन पर इसककी सूचना दी। सूचना पाकर वे घर पहुंचे और महिला की तलाश आरंभ कर दी।
नकदी व गहने लेकर फरार
उन्होंने बताया कि काफी तलाश के बाद भी उसकी पत्नी नहीं मिली। जब पड़ोसियों से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि घर का सामान चेक कर लें। सामान चेक किया तो पता चला कि घर से 20 हजार रुपए नकद, 3100 रुपए की माला जो छोटे भाई की शादी में करीब एक माह पहले लेकर आए थे। छोटे भाई की पत्नी के जेवर व खुद के जेवर नहीं मिले। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने सूचना मिलते ही मामला दर्ज करके तलाश शुरू कर दी।
.