रोहतक12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रोहतक में हो रही हल्की बूंदबांदी के दौरान का दृश्य
रोहतक में शनिवार को मौसम में बदलाव देखने को मिला। आसमान में बादल छाए और दोपहर बाद जिलेभर के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। जिसके चलते तापमान में भी गिरावट हुई और लोगों को गर्मी से भी राहत मिली। पिछले काफी समय से मौसम शुष्क था, जिसके कारण तापमान बढ़ा हुआ था और गर्मी लोगों को परेशान कर रही थी।

रोहतक में हो रही हल्की बूंदबांदी के दौरान का दृश्य
शनिवार को हुई बूंदाबांदी ने लोगों को गर्मी से राहत दी। वहीं आगामी दिनों की बात करें तो तापमान भी समान ही बना रहने व बरसात होने की संभावना जताई जा रही है। जिससे लोगों को गर्मी से छुटकारा मिला रहेगा। रविवार को भी जिलेभर में बरसात होने का अनुमान है। जबकि शनिवार को जिले के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई तो कुछ इलाकों में बादल छाए रहे।
यह रहेगा आगामी तापमान
दिनांक अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान 16 सितंबर 32 डिग्री 26 डिग्री 17 सितंबर 31 डिग्री 25 डिग्री 18 सितंबर 31 डिग्री 25 डिग्री 19 सितंबर 32 डिग्री 26 डिग्री 20 सितंबर 33 डिग्री 26 डिग्री 21 सितंबर 33 डिग्री 26 डिग्री 22 सितंबर 32 डिग्री 25 डिग्री 23 सितंबर 32 डिग्री 24 डिग्री
.