रोहतक में दोस्त संग भागी युवती: परिवार को सोता छोड़कर रात को हुई गायब, दूसरी युवती भी घर से लापता

211

रोहतकएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

हरियाणा के रोहतक में एक युवती अपने दोस्त के संग भागने का मामला सामने आया है। घटना उस समय हुई जब युवती घर पर परिवार के साथ सोई थी। लेकिन रात को ही परिवार वालों को सोता हुआ छोड़कर वह भाग गई। जिसकी शिकायत युवती की मां ने पुलिस को दी गई। जिसके आधार पर मामला दर्ज करके युवती की तलाश आरंभ कर दी।

रोहतक निवासी एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी BA पास है और रात को घर पर थी। लेकिन सुबह घर पर नहीं मिली। जब परिवार वालों ने सुबह उठकर देखा तो उसकी बेटी नहीं थी। बिना बताए कहीं चली गई। जिसको अपनी रिश्तेदारियों में भी तलाश किया, लेकिन सुराग नहीं लग पाया।

भगाकर ले गया दोस्त
महिला ने संदेह जताया कि उसकी बेटी को उसका दोस्त ही बहला फुसलाकर घर से भगाकर ले गया है। जिसमें आरोपी युवक की बहनों का भी हाथ है। जिन्होंने उसकी बेटी को भगाने में मदद की। जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

दूसरा मामला : घर से लापता हुई युवती
बिहार के जिला शेकपुरा निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सांपला में रहता है। उसके पास पांच लड़कियां व दो लड़के हैं। उसकी करीब 19 वर्षीय लड़की वीरवार शाम को बिना बताए घर से लापता हो गई। उन्होंने अपनी बेटी को रिश्तेदारियों व पहचानवालों में काफी तलाश किया, लेकिन कहीं पर कोई सुराग नहीं लगा। जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

खबरें और भी हैं…

.