रिश्वत मामले में दो IAS के सस्पेंशन पर जल्द फैसला: ACB ने CMO पहुंचाई फाइलें; नूंह दौरे पर CM, शाम तक चंडीगढ़ पहुंचेंगे

90

चंडीगढ़15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हरियाणा में रिश्वत मामले में फंसे हरियाणा के दो IAS के सस्पेंशन पर कल फैसला हो सकता है। दोनों अफसरों से जुड़ी फाइलों को हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) तक पहुंचा दी हैं। देर शाम तक फाइलें मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने रख दी जाएंगी। चूंकि सीएम हिंसा के बाद पहली बार नूंह दौरे पर हैं, इसलिए उनके देर शाम तक चंडीगढ़ पहुंचने की उम्मीद है। इसके बाद ही दोनों सीनियर आईएएस के भ्रष्टाचार से जुड़ी फाइल पर वह फैसला लेंगे।

संभावना है कि देर शाम या कल तक दोनों अधिकारियों के सस्पेंशन

.