राजस्थान: हैवान बने ससुर ने बहू पर फेंका तेजाब, देखकर सन्न रह गए परिजन, हालत गंभीर

45

हाइलाइट्स

हनुमानगढ़ के भादरा इलाके में हुई वारदात
पीड़िता का हनुमानगढ़ जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज
वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी ससुर को लिया हिरासत में

हनुमानगढ़. राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से दिल को दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक ससुर ने अपने बहू पर तेजाब डाल दिया. इससे वह गंभीर रूप से झुलस गई. घर के मुखिया की हरकत और बहू की हालत देखकर परिजन सन्न रह गए. महिला का हनुमानगढ़ जिला चिकित्सालय में इलाज कराया जा रहा है. वारदात के बाद पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ससुर को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है.

पुलिस के अनुसार मामला हनुमानगढ़ जिले के भादरा थाना इलाके से जुड़ा हुआ है. वहां आरोपी ससुर रमजान ने अपनी बहू पर तेजाब फेंक दिया. इससे वह गंभीर रूप से झुलस गई. तेजाब फेंके जाने से पीड़िता घबरा गई. वह ससुर से बचने के लिए छत के रास्ते पड़ोसी के घर पहुंची. बाद में उन लोगों ने उसे बचाया. परिजनों ने जब यह सब देखा तो वे सकते में आ गए.

पीड़िता का जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज
बाद में वे पीड़िता को लेकर भादरा स्थित स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. वहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे हनुमानगढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. अब पीड़िता का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. पीड़िता का आरोप है उसका ससुर उसे घर से निकलना चाहता है. इसी बात को लेकर विवाद हुआ था. घटना की सूचना मिलने पर भादरा पुलिस ने हनुमानगढ़ जिला चिकित्सालय पहुंचकर पीड़िता के बयान लिए. फिर आरोपी ससुर रमजान को हिरासत में ले लिया गया.

चूरू में मासूम बच्चे को पिला दिया गया था तेजाब
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों चूरू जिले में बड़ों की आपसी रंजिश में एक मासूम बच्चे को तेजाब पिला दिया गया था. इससे मासूम का मुंह बुरी तरह से झुलस गया था. इससे बच्चे का बोलना बंद हो गया था. बाद में उसे इलाके के लिए हरियाणा के हिसार ले जाया गया. उस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.

Tags: Acid attack, Crime News, Hanumangarh news, Rajasthan news