राजस्थान रोडवेज बस से यात्री के 4 लाख चोरी: नरवाना से हिसार आया था, एक युवक पर शक; रिश्तेदार को देनी थी रकम

55

हिसार7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

राजस्थान की रोडवेज बस में नरवाना से सवार हुए जींद के एक व्यक्ति के बैग से चोर 4 लाख रुपए चोरी कर ले गए। उसने मामले की शिकायत हिसार बस स्टैंड पुलिस चौकी में दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

जींद के गांव लौन निवासी अजय ने बताया कि वह गुरुवार दोपहर को हिसार आने के लिए नरवाना बस स्टैंड से राजस्थान डिपो की बस में बैठा था। उसके पास ट्रॉली बैग था। बैग के अंदर 4 लाख रुपए कैश था। यह रकम उसे हिसार में अपने एक रिश्तेदार को देनी थी।

बैग को चेक करने पर कैश गायब मिला
बस हिसार बस स्टैंड पर पहुंची। यहां बस से नीचे उतरने के बाद उसने बैग को चेक किया, लेकिन उसमें कैश गायब मिला। बस में सवार एक संदिग्ध युवक ने उसके बैग से कैश चुराया है। इसके बाद शिकायत पुलिस को दी।

हिसार में एक रिश्तेदार को देने आया था रकम
उसने बताया कि हिसार में रहने वाले एक रिश्तेदार काे कैश की जरूरत थी। उसे यह रकम देने के लिए हिसार आ रहा था। रिश्तेदार को रकम पहुंचाने से पहले ही चोरी हो गई है। उसने बताया कि बस यात्रियों को वहां उतार कर तुरंत रवाना हो गई थी। बाद में बस का पीछा भी किया, लेकिन बस दूर जा चुकी थी। बस रुक जाती तो बस में बैठे संदिग्ध को पहचान सकता था।

खबरें और भी हैं…

.