राजस्थान: युवक का अपहरण, बदमाशों ने 140 KM की स्पीड से भगाई कार, पुलिस ने 60 किलोमीटर पीछा कर दबोचा

44

हाइलाइट्स

भीलवाड़ा शहर से जुड़ा है मामला
पुलिस ने 3 अपहरणकर्ताओं को पकड़ा
पुलिस ने अपहृत युवक को सकुशल छुड़ाया

राहुल कौशिक.

भीलवाड़ा. राजस्थान की भीलवाड़ा पुलिस ने अपहरण की एक वारदात का महज चार घंटे में खुलासा कर बड़ी सफलता हासिल की है. अपहरणकर्ताओं ने युवक का अपहरण कर उसे कार में डाल लिया था. पुलिस ने जब तकनीक के आधार पर आरोपियों का पता लगाकर उनका पीछा किया तो उन्होंने अपनी कार को 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से दौड़ाना शुरू कर दिया. लेकिन पुलिस ने बदमाशों के मंसूबों को फेल करते हुए 60 किलोमीटर तक उनका पीछा कर दबोच लिया और अपहृत युवक को सकुशल छुड़ा लिया.

भीमगंज थानाप्रभारी आशुतोष पांडे ने बताया कि सोमवार को पीड़ित के पिता ने रिपोर्ट दी थी कि उनका बेटा मनीष शर्मा पेंट ठीक कराने की बात कहकर घर से निकला था. लेकिन वह काफी देर बाद भी घर नहीं लौटा. मनीष को जब फोन लगाया तो उसने बताया कि सांवरमल गाडरी ने उसका अपहरण कर लिया और 1 लाख 97 हजार रुपये की मांग कर रहा है. रुपये मिलने पर वह उसे छोड़ देगा. लेकिन रुपये नहीं पहुंचाये तो उसका बुरा हाल कर देगा.

सीसीटीवी कैमरे में नजर आ गई थी कार
इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तत्काल मनीष की खोजबीन शुरू कर दी. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले और तकनीकी रूप से पूरे मामले की जांच की तो अपहरण करने में काम ली गई कार की पहचान हो गई. कार का पता करने पर सामने आया कि वह पांसल गांव के आस-पास देखी गई है. यह संदिग्ध कार भदाली-खेड़ा से चित्तौडगढ़ हाई-वे पर जाती हुई नजर आई.

बदमाशों को लग गई थी पुलिस की भनक
इस पर पुलिस ने पूरी रणनीति के तहत जैसे ही अपहरणकर्ताओं को पीछा किया तो उनको इसकी भनक लग गई. पुलिस को पीछा करता देखकर बदमाशों ने कार की स्पीड बढ़ा दी. वे कार को 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाने लगे. पुलिस ने बदमाशों को रोकने के लिए 2 जगह नाकाबंदी करवाई गई थी लेकिन उन्होंने उसे तोड़ दिया. यहां तक कि नाकाबंदी कर रहे पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास भी किया.

अपहरणकर्ताओं ने दो जगह नाकाबंदी तोड़ी
इस पर पुलिस ने भी अपनी गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी. लेकिन अपहरणकर्ताओं ने मण्डपिया पुलिस चौकी से थोड़ा आगे आशीर्वाद होटल के पास, और स्वरूपगंज चौराहे से आगे हाई-वे पर लगी हुई पुलिस की नाकाबंदी को तोड़ दिया. बाद में पुलिस ने करीब 60 किलोमीटर तक आरोपियों का पीछा करते हुए सोनियाणा रेलवे फाटक के पास उनको दबोच लिया.

युवक को सकुशल छुड़ाया
पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को पकड़कर अपहृत किए गए मनीष शर्मा को छुड़ा लिया। पुलिस ने अरोपियों को गिरफ्तार उनकी कार को जब्त कर लिया. मनीष से पूछताछ में सामने आया कि अपहरणकर्ताओं ने उसके साथ मारपीट भी की. उसे जान से मारने की धमकी दी. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. वारदात के बाद पुलिस ने महज चार घंटे में आरोपियों को दबोच लिया.

Tags: Bhilwara news, Crime News, Kidnapping Case, Rajasthan news