राजस्थान: पुलिस ने हाथ बांधकर युवक को पीटा! तहसीलदार ने बनाया मुर्गा, हंगामा मचा तो शुरू हुई जांच

48

हाइलाइट्स

सीकर जिले में सामने आया मामला
पीड़ित युवक पहुंचा कलेक्टर एसपी के पास
पुलिस अधीक्षक बोले-मामले की जांच कराई जा रही है

संदीप हुड्डा.

सीकर. राजस्थान के सीकर में एक युवक को थाने में हाथ बांधकर पीटने और उसके बाद तहसीलदार द्वारा मुर्गा बनाने का मामला सामने आया है. युवक ने इसकी शिकायत जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक दोनों से की है. युवक को तहसीलदार द्वारा मुर्गा बनाने का वीडियो भी सामने आया है. सीसीटीवी के फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि युवक को मुर्गा बनाया जा रहा है. मामले की शिकायत मिलने और सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद कलेक्टर एसपी ने अपने-अपने अधिकारियों से जांच करवाने की बात कही है.

जानकारी के मुताबिक मामला दादिया थाना इलाके का है और यह जमीन विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. इसमें जमीन विवाद के चलते पुलिस ने मुकेश नाम के एक युवक को पकड़ा था. युवक का आरोप है कि उसकी थाने में हाथ बांधकर उसकी पिटाई की गई. उसके बाद देर रात उसे सीकर तहसीलदार के समक्ष पेश किया गया. वहां तहसीलदार ने उससे गाली गलौच की और फिर उसको मुर्गा बना दिया.

तूल पकड़ रहा है मामला
वायरल सीसीटीवी फुटेज युवक को तहसीलदार के समक्ष पेश करने दौरान का बताया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच करवा रहे हैं. युवक ने आरोपी पुलिसकर्मियों और तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने कहा कि पुलिस से संबंधित जो आरोप है उनकी जांच करवाई जा रही है. मामले की जांच सीओ ग्रामीण को दी गई है.

सुमेधानंद बोले पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाए
वहीं उसके बाद यह मामला अब राजनीतिक तूल पकड़ने लगा है. इस मामले को लेकर सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि अगर इस तरह की हरकतें पुलिस थानों और तहसीलदार के स्तर पर होगी तो इससे बुरा क्या हो सकता है. इसलिए हमने मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और दोषियों को दंडित किया जाए.

Tags: Crime News, Rajasthan news, Rajasthan police, Sikar news