राजस्थान: जोधपुर पुलिस ने 1500 CCTV कैमरे खंगालकर पकड़ी चोरों की गैंग, बेहद शातिर हैं ये चोर

92

हाइलाइट्स

जोधपुर पुलिस की बड़ी सफलता
बागरिया गैंग के सदस्यों को किया गिरफ्तार
सूने मकान से 1 किलो सोना और 3 किलो चांदी सहित नकदी उड़ा ले गए थे

जोधपुर. जोधपुर शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में  गत 12 सितंबर को हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. चोरों ने दिन के उजाले में कमला नेहरू नगर के एक मकान में सेंध लगाकर 1 किलो सोना, 3 किलो चांदी और नकदी चुराकर वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों सहित माल खरीददार को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी रामदेवरा मेले में जातरू बनकर आए थे.

डीसीपी वेस्ट गौरव यादव ने बताया कि प्रतापनगर थाना क्षेत्र के डी- 29 कमला नेहरू नगर निवासी कारोबारी राजेश जांगिड़ के मकान में गत 12 सितंबर को अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर वहां से 1 किलो सोना, 3 किलो चांदी के साथ नगदी पर हाथ साफ किया था. पुलिस को जानकारी मिली कि इस वारदात के पीछे बागरिया गैंग का हाथ है. उसके बाद चोरों का पता लगाने के लिए अलग- अलग टीमों का गठन किया गया. साथ ही 1500 से ज्यादा कैमरों को खंगाला गया.

पुलिस की टीम ने चोरों का पीछा करते हुए गोपाल पुत्र गोकुल बागरिया, धर्मराज उर्फ धर्मा पुत्र मोहन बागरिया, मोहन पुत्र रूघानाथ बागरिया और गोपाल पुत्र मगना बागरिया को गिरफ्तार किया है. वहीं चोरी का माल खरीदने वाले व्यापारी गोविंद पुत्र भगवती लाल को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.

जातरूओं की आड़ में देते हैं वारदात को अंजाम
एसीपी प्रतापनगर अशोक आंजणा के मुताबिक आरोपी जातरूओं की आड़ में अपनी मोटरसाइकिलों पर झंडी लगाकर भीड़ में शामिल हो जाते हैं और दिन में रैकी करते हैं. इसके अलावा बागरिया गैंग के सदस्य इतने शातिर हैं कि वारदात से पहले अपने मोबाइल परिवार के पास छोड़कर आते हैं ताकि वे पकड़ में न आएं. वहीं सूने मकान में प्रवेश करते समय 2-3 साथियों को बाइक के साथ दूर खड़ा कर देते हैं और वारदात के बाद फरार हो जाते हैं.

पुलिस उपायुक्त ने कीमती सामान को लॉकर में रखने की अपील की
डीसीपी गौरव यादव ने आमजन से अपील की है कि सभी लोग अपने आभूषण और कीमती सामान को लॉकर में रखें. उन्होंने कहा कि बागरिया गैंग के लोगों को पता है कि मारवाड़ के लोग सोने के आभूषण अपने घरों में ही रखते हैं. इसलिए यह लोग मारवाड़ को ही नकबजनी के लिए चुनते हैं. इसके अलावा पुलिस उपायुक्त ने अपील की है कि संदिग्ध व्यक्ति पर हर पल नजर रखें और घरों में सीसीटीवी कैमरे लगाएं ताकि ऐसी घटनाओं का पर्दाफाश करने में आसानी बनी रहे.

Tags: Crime News, Jodhpur News, Jodhpur Police, Rajasthan news