राजस्थान: काम के बाद घर लौटा पति, फंदे पर लटके मिले पत्नी और मासूम बेटी के शव

84

हाइलाइट्स

बांसवाड़ा के अंकलेश्वर इलाके की है वारदात
शवों का पुलिस रविवार को कराएगी पोस्टमार्टम
पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि यह सुसाइड केस है या हत्या

आकाश सेठिया.

बांसवाड़ा. बांसवाड़ा शहर के अंकलेश्वर इलाके में आज एक दर्दनाक वारदात सामने आई है. यहां एक मां ने पहले अपनी नौ माह की बेटी को फांसी के फंदे पर लटका दिया और उसके बाद खुद भी झूल गई. महिला का पति दोपहर बाद जब अपने काम से लौटा तब घर के हालात देखकर वह सन्न रह गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को फंदे से उतरवाया. शवों का रविवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पुलिस इसे प्रथमदृष्टया सुसाइड का मामला मान रही है. शवों के पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.

पुलिस ने बताया कि वारदात इलाके में स्थित एक खेत में बनी झोपड़ी में हुई है। उसमें मां बेटी के शव लटके मिले हैं. पुलिस ने वहां पहुंचकर मां बेटी के शवों को फंदे से उतरवाया. शवों को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. मृतकों की शिनाख्त दिव्यांशी (9) और रमिला पत्नी दिनेश (27) के रूप में हुई है. इस मामले में फिलहाल कहना कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी स्थिति साफ होगी
पुलिस के मुताबिक मौके के हालात को देखते हुए लग रहा है कि पहले मां ने 9 माह की बेटी को फांसी के फंदे पर लटकाया. इसके बाद खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी स्थिति साफ होगी. इधर महिला के पति दिनेश और अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. रमिला के पीहर शहर से कुछ किलोमीटर दूर भापोर गांव में है. शाम को उनको सूचना मिली तो वे भी अस्पताल आ गए. पुलिस का कहना है कि परिजन जैसी रिपोर्ट देंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बड़ी बेटी बोली मां खेत पर गई है
मृतका के पति दिनेश ने बताया कि वह शटरिंग का काम करता है. सुबह खाना खाकर अपने काम पर चला गया था. दोपहर बाद जब घर लौटा तो पत्नी घर पर नहीं थी और छोटी बेटी भी नहीं थी. इस पर उसने तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली अपनी 6 वर्षीय बेटी से पूछा की मां कहां है. उसने बताया कि मां खेत पर गई है. बकौल दिनेश जब वह खेत पर गया और आसपास ढूंढा तो वह नहीं मिली. लेकिन जब में झोपड़ी के अंदर गया तो वहां दोनों के शव लटके हुए थे.

Tags: Banswara news, Crime News, Rajasthan news, Suicide Case