रांची. झारखंड की राजधानी रांची में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. रांची एक बार फिर गोलियों की आवाज से दहल उठी. अज्ञात अपराधियों द्वारा इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया. अपराधियों की गोलीबारी में दो लोग घायल हो गए. गोलीबारी में रोहन और मुकेश नामक दो लोगों को गोलियां लगीं जिसमें मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रोहन का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
जानकारी के अनुसार मुकेश जूस सेंटर चलाता था और उसकी दुकान मोरहाबादी मैदान में ही बाबूलाल मरांडी के घर के ठीक सामने थी. अपनी दुकान बंद कर वो घर लौट रहा था. उसी दरम्यान घात लगा कर बैठे अपराधियों उसे और रोहन को गोलियों से अपना निशान बना दिया. गोलीबारी की ये वारदात बरियातू थाना क्षेत्र स्थित चिरौंदी मे साइंस सिटी के समीप हुई.
घटना की सूचना मिलते ही बरियातू थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई, वहीं मौके पर सिटी एसपी एस जैन भी पहुंचे और घटना की जांच में जुट गए. पुलिस फिलहाल आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं तो साथ ही चश्मदीदों की भी जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है ताकि सही और स्पष्ट जानकारी सामने आ पाए.
बता दें कि हाल के दिनों मे रांची मे हुई गोलीबारी की घटना के बाद से ही पुलिस अलर्ट पर है, बावजूद पुलिस और कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए अपराधियों ने उस वारदात को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार इस वारदात को बाइक सवार अपराधियों ने अंजाम दिया जिनकी संख्या फिलहाल दो बताई जा रही है. पुलिस मामले में फिलहाल कुछ भी बोलने से बच रही है.
.
Tags: Crime News, Jharkhand news, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : August 11, 2023, 23:45 IST