ये कार खरीदने शोरूम पर टूट पड़े लोग, इतनी बिकी कि बन गई नंबर-1

66

हाइलाइट्स

जुलाई में काॅम्पैक्ट कारों का रहा जलवा.
माइलेज देने वाली कारें रहीं पहली पसंद.
मारुति की इस कार पर लुटाया लोगों ने प्यार.

नई दिल्ली. देश में हर एक दो महीने में नई कारें लॉन्च हो रही हैं. ऐसे में ग्राहकों के पास कार मॉडलों के ऑप्शन बढ़ रहे हैं. अब एक ही कीमत पर कई कंपनियों की कारें उपलब्ध हैं. कई बार तो आपको एक कीमत पर उसी कंपनी की अलग-अलग कार भी मिल जाएगी। ऐसे में एक कार का मुकाबला अपनी ही कंपनी की दूसरी कार से हो जाता है. अगर देखें तो मारुति सुजुकी देश में सबसे ज्यादा कार मॉडलों की बिक्री कर रही है. 6 लाख रुपये से 10 लाख रुपये की कीमत पर कंपनी कई मॉडलों की बिक्री कर रही है. ऐसे में कंपनी की ही कई कारें एक दूसरे से मुकाबला करती रहती हैं. टॉप-10 कारों की लिस्ट को देखें तो कभी मारुति बलेनो नंबर-1 पर रहती है तो कभी वैगनआर। हालांकि, इस बार कंपनी की एक ऐसी कार ने बाजी मार ली है जो बिक्री में थोड़ी पीछे रहती थी.

दरअसल, जुलाई 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों में मारुति सुजुकी स्विफ्ट नंबर-1 पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रही. स्विफ्ट ने बिक्री में वैगनआर और बलेनो को भी पीछे छोड़ दिया। जुलाई में स्विफ्ट की बिक्री में 2 फीसदी का इजाफा हुआ और इसी के साथ इसकार की 17,896 यूनिट्स बिक गईं. जून में स्विफ्ट की 15,955 यूनिट्स बिकी थी.

यह भी पढ़ें: i10, Punch बेचकर ये एसयूवी खरीद रहे लोग, 9 लाख में कहीं नहीं मिलेगी इससे शानदार डील, 27KM की तगड़ी माइलेज!

माइलेज है शानदार!
मारुति सुजुकी स्विफ्ट अपनी माइलेज के वजह से सबसे ज्यादा पसंद की जाती है. स्विफ्ट में कंपनी ने 1.2-लीटर का ड्यूलजेट एफिसिएंट पेट्रोल इंजन दिया है जो 90Bhp की पॉवर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस कार के अलग-अलग वेरिएंट्स में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. यह कार सीएनजी वेरिएंट में भी उपलब्ध है जो कि समान इंजन में 77.5 bhp का पॉवर जनरेट करता है. इस वेरिएंट में सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स ही मिलता है. फ्यूल एफिशिएंसी को बढ़ाने के लिए कंपनी ने इसमें आइडल स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन दिया है. अगर माइलेज की बात करें तो इसके मैनुअल वेरिएंट में 22.38kmpl, ऑटोमैटिक वेरिएंट में 22.56kmpl और सीएनजी में 30.90km/kg की जबर्दस्त माइलेज मिलती है.

Siwft को पेट्रोल के साथ सीएनजी में भी उपलब्ध किया गया है. (Image: Maruti Suzuki)

फीचर्स भी हैं खास
स्विफ्ट में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट एडजस्टिबल ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी और एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट्स शामिल हैं. इसके अलावा इसके सेफ्टी फीचर्स में डुअल फ्रंट एयर बैग, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल-होल्ड कंट्रोल के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और रियर पार्किंग सेंसर शामिल हैं.

कितनी है कीमत
मारुति स्विफ्ट को चार वेरिएंट्स – LXI, VXI, ZXI और ZXI+ में खरीदा जा सकता है. VXI और ZXI ट्रिम्स को CNG में पेश किया गया है। इस हैचबैक की कीमत 5.99 लाख रुपये से 9.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है. भारतीय बाजार में मारुति स्विफ्ट का सीधा मुकाबला ग्रैंड आई10 निओस और टाटा टियागो जैसी कारों से है.

Tags: Auto News, Auto sales, Cars

.