यमुनानगर37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मृतक युवक संदीप का फाइल फोटो।
हरियाणा के यमुनानगर के जगाधरी की गंगा नगर कॉलोनी में युवकों की मारपीट से घायल हुए 23 वर्षीय संदीप की पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के दौरान मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने गुरुवार सुबह उसके शव को बूडिया गेट पुलिस चौकी के बाहर रख कर कर जाम लगा दिया। डीएसपी राजेश कुमार, सिटी एसएचओ जनक राज, हुडा थाना प्रभारी धर्मेंद्र, पुलिस बल के साथ मौके पर हैं।
चौकी के बाहर परिजनों से जानकारी लेते हुए पुलिस।
जानकारी अनुसार गंगा नगर कॉलोनी में रहने वाले संदीप पर 23 जुलाई को कॉलोनी के ही 15-20 युवकों ने लोहे की रॉड, लाठी-डंडों से हमला करके उसे बुरी तरह से पीटा था। उसे लहूलुहान हालत में इलाज के लिए यमुनानगर के ट्रामा सेंटर मे लाया गया था। उसकी हालत नाजुक थी और डॉक्टरों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया था। बुधवार शाम को संदीप की पीजीआई में ही मौत हो गई।
बेटे की मोत के बाद परिजनों में रोष।
संदीप के पिता मदन सिंह ने बताया कि संदीप 2-3 महीने पहले ही दिल्ली से अपने घर गंगा नगर कॉलोनी आया था। 23 जुलाई की रात को उस पर हमला हो गया था। संदीप दिल्ली में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता था। थाना प्रभारी जनक राज ने बताया कि संदीप पर कॉलोनी के रहने वाले कुछ युवकों ने लोहे की रॉड लाठी-डंडों से हमला उसे घायल कर दिया था।
महिलाओं ने पुलिस को सुनाई खरी खरी।
पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया था। लेकिन परिजनों ने बूडिया गेट पुलिस चौकी के बाहर शव को रखकर जाम लगा दिया। परिजनों को आश्वासन दिया गया है कि इस मामले में अब तक 7 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अन्य काे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
.