यमुनानगर4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
वारदात के बाद बाड़े में पहुंचे आसपास के लोग।
हरियाणा के यमुनानगर के शिवालिक की पहाड़ियों की तलहटी में बसे गांव ताजेवाला में आवारा कुत्तों के काटने से 37 भेड़ों की मौत हो गई। जबकि 16 गंभीर रूप से जख्मी हो गई। इनका इलाज चल रहा है। जिस समय कुत्तों ने भेड़ों को निशाना बनाया तब बाड़े में 100 से अधिक भेड़े थी। भेड़ पालक ने इसकी सूचना डायल 112 पर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
कुत्तों के काटने से मरी पड़ी भेड़ें।
जानकारी के अनुसार गांव ताजेवाला निवासी सुरेश पाल ने बताया कि उसने भेड़े पाली हुई हैं। रविवार सुबह से तेज बारिश हो रही थी। जिस कारण उसने अपनी भेड़ों को बाड़े में रखा हुआ था। वह भी परिवार के साथ बाड़े से कुछ ही दूरी पर बैठे हुए थे। घटना के समय भी जोरदार तेज बारिश हो रही थी जब अचानक से कुत्तों के एक झुंड ने बाड़े पर हमला किया।
बारिश की आवाज के कारण वह भेड़ों की आवाज ठीक तरह से सुन नहीं पाए। जब भेड़े तेज आवाज आवाज के साथ चिल्लाने लगी, उस दौरान दौरान उन्हें भेड़ों के चिखने की आवाज सुनाई दी। जिससे वह मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि बाड़े में 7-8 आवारा कुत्ते घुसे हुए थे। वे भेड़ों को काट रहे थे। उन्होंने कुत्तों को बाड़े से भगाया। जांच करने पर बाड़े में 37 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 16 भेड़े जख्मी हालत में थी।
वारदात को जानकारी देते हुए परिवार।
कुत्तों के काटने से घायल भेड़ों को इलाज के लिए उन्हें पशु चिकित्सक को बुलाया। उन्होंने इसकी सूचना डायल 112 पर भी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि जिस समय आवारा कुत्तों ने भेड़ों को निशाना बनाया तो उस समय बाड़े में 100 से अधिक भेड़े थी।
भेड़ों के मरने से उसका करीब पांच लाख रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से आवारा कुत्तों से नजात दिलाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन से आर्थिक सहायता किए जाने की गुहार लगाई है।
.