01
Hyundai Creta: देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी ह्युंडई क्रेटा के एसएक्स (O) वेरिएंट में कंपनी शानदार साउंड सिस्टम देती है. कार में आर्कामिज का साउंड सिस्टम लगा है. ये सिस्टम बेहतरीन साउंड क्वालिटी और डीप बास के लिए जाना जाता है. म्यूजिक लवर्स के लिए ये किसी वरदान से कम नहीं है. इसमें गानों की क्लेरिटी और उनकी साउंड एन्हांन्स हो जाती है.
.