मोहाली की मोतिया रॉयल सिटी में चली गोली: कुरुक्षेत्र के व्यक्ति की मौत; हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस

121

मोहाली7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पंजाब के मोहाली स्थित जीरकपुर की मोतिया रॉयल सिटी सोसाइटी में 45 साल के युवक की गोली लगने से मौत हो गई। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि यह सुसाइड है या हत्या। पुलिस इस संबंध में जांच में जुट गई है। मरने वाले कि पहचान अशोक कुमार के रूप में हुई है। जो शाहबाद हरियाणा का निवासी बताया जा रहा है।

किसी को मिलने आया था मृतक
आज वह यहां किसी को मिलने आया था। तभी गोली लगने से उसकी मौत हो गई। सोसाइटी की 8वीं मंजिल पर मौजूद एक घर में गोली चलने की आवाज आने के बाद सोसाइटी के लोग डर गए। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद प्राथमिक जांच कर सुसाइड का मामला दर्ज किया है।

सोसाइटी में पहले किराए पर रहता था मृतक
फिलहाल मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। बता दें कि पहले अशोक कुमार इस सोसाइटी में किराए के मकान में रहता था। तब भी उसने नशे की गोलियां खाकर सुसाइड करने की कोशिश की थी। फिलहाल व्यक्ति के घरवालों को सूचित कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए डेराबस्सी के सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं…

.