मारुति ने चुपचाप कर दिया ब्रेजा में बड़ा बदलाव! कई जरूरी फीचर्स में कर दी कटौती!

146

हाइलाइट्स

माइल्ड वेरिएंट से हटा माइल्ड हाइब्रिड इंजन.
सीएनजी से भी हटे कुछ फीचर्स.
कंपनी ने कीमत में नहीं की कटौती.

नई दिल्ली. मारुति ने बेहद चुपचाप तरीके से अपनी बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा को अपडेट कर दिया है. हालांकि, इस अपडेट में नए फीचर्स जोड़ने के जगह कंपनी ने कुछ फीचर्स को कम कर दिया है. मारुति ने ब्रेजा के मैनुअल गियरबॉक्स वेरिएंट से माइल्ड हाइब्रिड इंजन को हटा दिया है. इसके अलावा कंपनी ने सीएनजी वेरिएंट से भी कुछ सेफ्टी फीचर्स को हटा दिया है. अब ब्रेजा के सीएनजी वेरिएंट में हिल होल्ड असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे सेफ्टी फीचर्स नहीं मिलेंगे.

मारुति सुजुकी ब्रेजा के प्रमुख फीचर्स में 360-डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, छह एयरबैग, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन, आर्कमिस-ट्यून स्पीकर सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग और सिंगल-पेन सनरूफ मिलता है.

यह भी पढ़ें: 5.54 लाख की कार को पड़ी मार, मारुति ने हटा दिया ये एडवांस फीचर, सेफ्टी के लिए था जरूरी

सिर्फ ऑटोमैटिक वर्जन में मिलगा माइल्ड-हाइब्रिड
मैनुअल गियरबॉक्स वाले वेरिएंट्स से माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के हटने के बाद अब सिर्फ ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में ही यह तकनीक मिलती है, जबकि सीएनजी वेरिएंट में माइल्ड-हाइब्रिड पहले भी उपलब्ध नहीं था. मारुति ब्रेजा 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है जो 103 बीएचपी की पॉवर और 137 एनएम का टॉर्क पैदा करता है. सीएनजी वेरिएंट्स में समान इंजन मिलता है लेकिन सीएनजी मोड में यह 87.8 बीएचपी पॉवर और 121.5 एनएम का टॉर्क पैदा करता है. जहां सीएनजी वर्जन में केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है, वहीं पेट्रोल वर्जन में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी मिलता है.

मारुति ब्रेजा की कीमत 8.29 लाख रुपये से शुरू होती है. (Image: Maruti Suzuki)

यह भी पढ़ें: विदेशी धरती पर महिंद्रा ने जीती जंग! 4 साल के बाद मिली कार बेचने की इजाजत, इस बड़े ऑटोमोबाइल ग्रुप को लगा धक्का

माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ, ब्रेजा मैनुअल की माइलेज 20.15 kmpl थी. वहीं अब माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक को हटाने के साथ मैनुअल वेरिएंट की माइलेज 2.77 kmpl तक कम होकर 17.38 kmpl रह गई है. ब्रेजा में कुछ फीचर्स कम होने के बावजूद, इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसकी कीमत LXI MT वेरिएंट के लिए 8.29 लाख रुपये से शुरू होती है और ZXi+ AT वेरिएंट के लिए 13.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. ब्रेजा का मुकाबला मारुति सुजुकी फ्रोंक्स, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300, टाटा नेक्सन, रेनॉल्ट काईगर और निसान मैग्नाइट से है.

Tags: Auto News, Car Bike News, Cars, Maruti Suzuki

.