मां के साथ सोई लड़की की गला रेतकर हत्या, प्रेम-प्रसंग में पहले भी हुआ था अपहरण

198

गोविंद कुमार/गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज में छत पर सो रही लड़की की गला काटकर हत्या कर दी गई है. वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के खैरा आजम गांव की है. मृतक लड़की की पहचान उषा कुमारी के रूप में की गई है, जो विक्रमा साह की 16 वर्षीय पुत्री थी.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच के लिए एफएसएल टीम बुलाई गई है. बताया जा रहा है कि उषा कुमारी अपनी मां के साथ हर रोज की तरह बुधवार की रात में छत पर सोई हुई थी. गुरुवार की सुबह में करीब तीन बजे लड़की की गला काटकर हत्या कर दी गई. बेटी की हत्या होने के बाद उसकी मां ने शोर मचाई और आस-पास के लोगों को बुला ली. गांव के काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे, तो लड़की की लाश छत पर पड़ी हुई थी और खून से पूरा शरीर सना हुआ था.

एफएसएल टीम की ली जा रही है मदद

ग्रामीणों की सूचना पर बैकुंठपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच के बाद पूरी घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी. एसपी स्वर्ण प्रभात ने घटना को गंभीरता से लेते हुए सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है.

एसडीपीओ ने मौके पर पहुंचकर हरेक बिंदु पर जांच की और घर में मौजूद परिवार के सदस्यों से पूछताछ की. वहीं, दूसरी तरफ वारदात के बाद से पुरुष सदस्य घर से फरार बताए जा रहे हैं. वहीं हत्या में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस एफएसएल टीम की मदद ले रही है. एफएसएल टीम भी मोके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

हत्या में करीबी के शामिल होने की जताई गई आशंका

एसपी का कहना है कि हत्या में किसी करीबी व्यक्ति के शामिल होने की आशंका है, क्योंकि लड़की का कुछ दिन पहले प्रेम-प्रसंग में गांव के ही एक लड़के पर अपहरण करने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने लड़की को बरामद किया था और लड़के को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इस घटना के बाद हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. एसपी का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर कातिल को बेनकाब किया जाएगा.

Tags: Bihar News, Crime News, Gopalganj news, Local18