महेंद्रगढ़4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
दोनों युवकों ने पानी में ड़बकी लगाई, फिर बाहर नहीं आए।
हरियाणा के महेंद्रगढ़ के गांव डालनवास के तालाब में डूबने से 2 युवकों की मौत हो गई। मान्यता है कि इस तालाब (जोहड़) में नहाने से पीलिया रोग खत्म हो जाता है। युवकों ने हंसते हुए तालाब में डुबकी लगाई, लेकिन इसके बाद बाहर नहीं आए। ये दर्दनाक हादसे की वीडियो सामने आई है। दोनों युवक नहा रहे थे तो चचेरा भाई बाहर खड़े होकर वीडियो बना रहा था। देखते ही देखते दोनों गहरे पानी में समा गए। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद वारिसों को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार गांव तिलोकाराम की ढाणी महपालवास थाना सूरजगढ़ जिला झुंझुनू का बुलकेश और आसलवास निवासी गौतम को पीलिया हो गया था। महेंद्रगढ़ के गांव डालनवास के तालाब के बारे में मान्यता है कि इसमें नहाने से पीलिया का रोग खत्म हो जाता है। दोनों युवकों शनिवार को तालाब में नहाने के लिए गांव डालनवास आए थे कि हादसा हो गया।
दोनों युवकों को जोहड़ से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।
दोनों नहाने के लिए आए थे
झुंझुनू के गांव तिलोकाराम की ढाणी महपालवास निवासी रामनिवास ने पुलिस को बयान दिया कि उसके बेटे बुलकेश व उसके साथी गौतम को पीलिया हो रहा था। गांव डालनवास में पीलिया नाम का जोहड़ है। उस जोहड़ में नहाने से पीलिया खत्म हो जाता है। ये दोनों जोहड़ में नहाने के लिए आए थे। नहाते वक्त गौतम डूबने लगा तो बुलकेश भी उसको बचाने के प्रयास में पानी में डूब गया।
गांव के सरपंच ने ये दी जानकारी
डालनवास गांव के सरपंच ओमवीर ने बताया कि गांव में पीलिया जोहड़ के नाम से एक जोहड़ है। जो की काफी प्रसिद्ध है और इस जोहड़ में सदियों पुरानी मान्यता है कि जिस भी व्यक्ति को पीलिया हो जाता है, वह अगर इसमें नहा लेता है तो उसका पीलिया ठीक हो जाता है। हमारे गांव के लोगों को छोड़कर अन्य सभी लोग इस जोहड़ में नहाने के लिए आते हैं।
अस्पताल में हादसे को लेकर जानकारी लेते हुए पुलिस।
महाराज ने ग्रामीणों को बुलाया
राजस्थान के दो युवक इस जोहड़ में नहाने के लिए आए थे। इन दोनों को डूबता देख तीसरे युवक ने मंदिर में जाकर इसकी सूचना महाराज को दी। महाराज ने गांव के लोगों को सूचित किया। जिस पर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और इन युवकों को बचाने का प्रयास किया। लेकिन दो युवकों की डूबने के कारण मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को ग्रामीणों की सहायता से पानी से बाहर निकाला और नागरिक अस्पताल पहुंचाया
.