मनचलों ने साइकिल सवार छात्रा का खींचा दुपट्टा, गिरते ही बाइक ने कुचला सिर, 3 आरोपी गिरफ्तार

46

अंबेडकर नगर. उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां पुलिस ने 2 मनचलों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. ये दोनों आरोपी पुलिस की राइफल छीनकर भागने की कोशिश कर रहे थे. इन बाइक सवार लोगों ने साइकिल पर जा रही एक छात्रा का दुपट्टा खींचा था, जिसके चलते वह संतुलन खोकर जमीन पर गिर गई थी और पीछे से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल की चपेट में आ गई थी. छात्रा की मौत के बाद तीनों आरोपियों ने पुलिस गिरफ्त से भागने की कोशिश की थी.

बताया गया है कि पकड़े गए आरोपियों ने पुलिसकर्मियों की बंदूक छीनने की भी कोशिश की और फायरिंग भी की. इसके बाद जवानों ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी शाहबाज और फैसल के पैर में गोली लगी, जबकि तीसरे आरोपी का भागते वक्त गिरने से पैर टूट गया.

मनचलों की हरकत के बाद हादसे का शिकार हुई थी छात्रा
दरअसल ये मामला अंबेडकरनगर में स्कूल से साइकिल पर सवार एक छात्रा के दुपट्टा खींचने से जुड़ा है. 15 सितंबर को 11वीं क्लास में पढ़ने वाली एक छात्रा के घर लौटते समय मनचलों ने उसका दुपट्टा खींचा था. इससे उसका संतुलन बिगड़ गया और वह साइकिल समेत सड़क के बीचों बीच गिर पड़ी. इसके बाद पीछे से आई एक बाइक ने छात्रा को कुचल दिया था. इस घटना में छात्रा की मौत हो गई थी. इस घटना से छात्रा के माता-पिता सदमे में हैं.

पिता बोले- डॉक्टर बनना चाहती थी बेटी
मृतक लड़की के पिता ने बताया कि उनकी बेटी बायोलॉजी की छात्रा थी और पढ़ाई में बेहद अच्छी थी. उसका सपना डॉक्टर बनने का था. पिता सभाजीत वर्मा ने बताया कि मौखिक तौर पर पुलिसवालों से एक हफ्ते पहले इन मनचलों की हरकतों को लेकर शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. आरोप है कि यदि उस वक्त कार्रवाई हुई होती तो आज उनकी बेटी जिंदा होती. बता दें कि छात्रा की मौत के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.

लापरवाही पर थानाध्यक्ष सस्पेंड
घटना को लेकर अंबेडकर नगर के एसपी अजीत सिन्हा ने बताया कि छात्रा पर हमले के आरोपी शाहबाज और फैसल की मेडिकल के दौरान भागते वक्त पुलिस एनकाउंटर में में पैर में गोली लगी है. तीसरे आरोपी का पैर टूटा है. अधिकारी ने बताया कि आईपीसी की धारा 302 के साथ ही पोस्को एक्ट में भी केस दर्ज किया गया है. लड़की की मौत के बाद लापरवाही के आरोप में हंसवर थानाध्यक्ष को एसपी ने सस्पेंड कर दिया गया है.

Tags: Ambedkar Nagar News, Up crime news, UP news