मदरसे में पढ़ने वाले तीन नाबालिगों की करतूत कैद हुई मोबाइल शॉप की सीसीटीवी में

58

विपिन कुमार दास/दरभंगा. जिले में चोरी की एक वारदात खूब चर्चा में है. यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. इस वारदात में शामिल 3 नाबालिग अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. ये तीनों एक मदरसा में पढ़ते हैं.

यह वारदात दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र की है. यहां मोबाइल वर्ल्ड नाम की दुकान का शटर तोड़कर 3 नाबालिगों ने चोरी की. इनकी पूरी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई. हालांकि इस फुटेज के सामने आने से पहले ही एक अभियुक्त पकड़ लिया गया था. दरअसल, वारदात वाली रात उस इलाके में जब चौकीदार गश्त कर रहा था तो उसे शक हुआ और उसने दुकान का मेनगेट बंद कर दिया. लेकिन ठीक इससे पहले दो चोरों ने चौकीदार को आते देख लिया था और वे भागने में कामयाब हो गए. जबकि एक चोर दुकान के अंदर फंसा रह गया.

चौकीदार की सतर्कता से बचे 8 लाख रुपए

मेनगेट बंद करने के बा चौकीदार ने 112 पर फोन कर पुलिस को बुलाया. मौके पर पहुंची पुलिस ने नबालिग चोर को दुकान से बाहर निकाला. फिर उसके साथियों के बारे में उससे पता कर फरार दोनों चोरों को मदरसे से 3 मोबाइल के साथ पकड़ लिया. पुलिस ने बताया कि दुकान में रखे तकरीबन लाख रुपए कीमत के मोबाइल फोन इन नाबालिगों ने झोले में भर लिया था, अगर चौकीदार सतर्क नहीं होता तो ये नाबालिग 8 लाख रुपए का मोबाइल लेकर भाग गए होते.

ये है पूरा मामला

दुकानदार अविनाश कुमार ने बताया कि दुकान के छोटे वाले गेट को तोड़कर तीनों नाबालिग अंदर घुस गए थे. उन्होंने अपने झोले में मोबाइल भर लिया था. इस दौरान चौकीदार को दुकान का गेट टूटा हुआ दिख गया. उसने मामले को समझा. दो नाबालिग तो भागने में कामयाब हो गए लेकिन तीसरे को चौकीदार ने दुकान के अंदर ही बंद कर दिया. अविनाश ने बताया कि इन नाबालिगों की सारी करतूत सीसीटीवी में कैद है कैद हो चुकी है.

तीनों अभियुक्त नाबालिग हैं

थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश ने कहा कि पकड़े गए तीनों अभियुक्त नाबालिग हैं. इनके परिजनों को सूचना दे दी गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही दुकानदार की तरफ से आवेदन दिया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

Tags: Crime In Bihar, Darbhanga news, Local18