भिवानी में डेंगू रोकथाम की तैयारियों का लिया जायजा: हेल्थ निदेशालय चंडीगढ़ से पहुंची टीम ने देखे हालात; दिए दिशा निर्देश

64

भिवानी31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चंडीगढ़ से आई टीम जायजा लेते हुए।

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के आदेशानुसार महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं चंडीगढ़ से राज्य स्तरीय टीम ने आज भिवानी नागरिक अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड, सैनिटल सर्विलेंस हॉस्पिटल व सीएचसी धनाना का निरीक्षण किया । टीम ने डेंगू मरीजों के प्रबंधन हेतु व्यवस्थाओं का जायजा लिया और स्टाफ सदस्यों को जरूरी निर्देश दिए।

उप सिविल सर्जन (वीबीडी) डॉक्टर कृष्ण कुमार ने बताया कि वर्तमान में एसएसएच लैब में 882 बुखार के मरीजों के डेंगू सैंपल चेक किए गए हैं, जिनमें से जिला भिवानी में अभी तक डेंगू के 9 मरीज पोजिटीव पाए गए हैं । भिवानी से बाहर के 22 मरीज डेंगू के पोजिटीव पाए गए हैं । सभी मरीजों की एक्शन टेकन कर दी गई है तथा संबंधित क्षेत्र में नगर परिषद द्वारा फागिंग कर दी गई है।

चंडीगढ़ से आई टीम जांच करते हुए।

चंडीगढ़ से आई टीम जांच करते हुए।

स्वास्थ्य विभाग की भिवानी शहर में 16 तथा गांव में 136 कुल 152 टीमें नियमित तौर घर-घर जा रहे हैं जिसमें आमजन को मलेरिया,डेंगू, चिकनगुनिया आदि मच्छर जनित होने वाली बीमारियों के लक्षण,बचाव और नियंत्रण बारे जागरुक कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 9 को डेंगू मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया गया जिसमें 28 बेड मच्छरदानी युक्त स्थापित किए गए हैं।

भिवानी के प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पांच बेड डेंगू मरीजों के लिए तथा पांच पांच बेड उपमंडल या अस्पताल में रखे गए हैं सभी बीडीओ को मच्छरदानी युक्त करने वाले आदेश जारी किए गए हैं। इसके अतिरिक्त सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रत्येक बुखार के मरीज की जांच एवं डेंगू सैंपल लेकर जिला मुख्यालय पर भेजने बारे दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि किसी भी प्रकार का डेंगू बुखार का मरीज छुटने ना पाए।

सिविल सर्जन डॉ रघुबीर शांडिल्य ने बताया कि राज्य मुख्यालय से समय-समय पर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के प्रबंधन की समीक्षा होती है। इसी संदर्भ में राज्य स्तर की टीम आई थी, जिन्होंने जिला भिवानी में डेंगू,मलेरिया, चिकनगुनिया आदि बुखार के रोगों हेतु भिवानी में किए गए प्रबंधन का जायजा लिया है।

खबरें और भी हैं…

.