करनाल के भाजपा विधायक जगमोहन आनंद की बिटिया की शादी में आशीर्वाद देने आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी व करनाल के सांसद व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खटटर पहुंचे, इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के स्पीकर हरविंद्र कल्याण, केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुज्जर, असंध विधायक योगेंद्र राणा समेत कई विधायक, भाजपा नेता व अन्य दलों के नेता भी पहुंचे। इस अवसर पर विधायक जगमोहन आनंद ने सभी का धन्यवाद भी किया। आज जगमोहन आनंद का जन्मदिन भी था उसके लिए भी उन्होंने जनता का धन्यवाद किया।