रिपोर्ट-हिमांशु जोशी
इंदौर. इंदौर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने भाई बहन की एक ऐसी जोड़ी को पकड़ा है जो मादक पदार्थों की तस्करी कर रही थी. इनका इंदौर में हर महीने एक से डेढ़ करोड़ रुपए की ड्रग्स बेचने का टारगेट था. ये अब तक करोड़ों रुपए का माल खपा चुके हैं. पुलिस अब इनके नेटवर्क का पता लगा रही है.
इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. शहर में होलसेल में ब्राउन शुगर लाकर बेचने वाली गैंग को पकड़ा है. इस गैंग के संचालक एक भाई बहन हैं. यह दोनो राजस्थान से 1 करोड़ रूपए की ब्राउन शुगर लाकर इंदौर में बेच रहे थे. इनसे क्राइम ब्रांच ने 40 लाख की ब्राउन शुगर पकड़ी है.
हर महीने डेढ़ करोड़ का कारोबार
इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने सपना देवकर और उसके भाई दीपक भारती को तस्करी करते पकड़ा. ये दोनों भाई बहन शहर में होलसेल में ब्राउन शुगर लाकर बेचते थे. इनका अपना गैंग है. यह दोनों राजस्थान से 1 करोड़ रूपए की ब्राउन शुगर हर माह ला कर शहर में बेच रहे थे. क्राइम ब्रांच ने तहक़ीक़ात के बाद इन्हें पकड़ा. आरोपी युवती सपना देवकर और उसके भाई दीपक भारती ने पूछताछ में बताया कि इंदौर में हर माह 1 करोड़ से डेढ़ करोड़ की ब्राउन शुगर वह होलसेल में बेचते हैं और अब तक करोड़ों रुपए का माल बाजार में खपा चुके हैं.
तस्कर भाई-बहन गिरफ्तार
पुलिस को काफी समय से ड्रग्स के कारोबार और तस्करी की खबरें मिल रही थीं. पुलिस ने इस बार पुख्ता सूचना के आधार पर कार्रवाई की और उसकी पकड़ में ये तस्कर भाई बहन आ गए.
.
Tags: Drugs mafia, Drugs Peddler, Indore crime, Madhya pradesh latest news
FIRST PUBLISHED : August 09, 2023, 20:16 IST