गोविंद कुमार/गोपालगंज. बिहार एसटीएफ और गोपालगंज एसआइटी ने यूपी-बिहार के वांटेड प्रदीप यादव को उसके छह गुर्गों के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार प्रदीप यादव भोरे के उद्योगपति रामाश्रय सिंह, सीवान व गोपालगंज के गैंगेस्टर ज्ञानदेव पुरी, उचकागांव के छात्र सुनील सिंह की हत्या में वांछित रहा है. अपराधियों के पास से दो पिस्टल, एक देसी कट्टा, पांच कारतूस, पांच मोबाइल समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है.
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान यूपी के देवरिया जिला के श्रीरामपुर थाने के डिस्तौली निवासी प्रदीप यादव, भाटपाररानी थाने के विशुनपुरा निवासी मोहित यादव, नतरौली निवासी शुभम चौरसिया, गोपालगंज के मीरगंज थाने के हरखौली पश्चिम टोला निवासी सनोज यादव, हरखौली मौजे के सन्नी कुमार तथा मनीष कुमार शामिल हैं. इन सभी अपराधियों का लीडर यूपी का वांटेड प्रदीप यादव बताया गया है. जिसपर सिर्फ गोपालगंज में तीन हत्या समेत 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं. सीवान में सीएसपी से पांच लाख की लूट व यूपी में कई मामले दर्ज हैं.
मोस्ट वांटेड प्रदीप यादव भी हुआ गिरफ्तार
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि बीते 10 मई को मीरगंज थाना क्षेत्र में एक पेंट की दुकान से सुबह-सुबह पिस्टल के बल पर 45 हजार रुपए लूट ली गयी थी. इसके बाद चार जुलाई को स्टेशन रोड में एक सीएसपी केंद्र से पिस्टल के बल पर 22 हजार रुपए लूट ली गई थी. दो वारदात होने के बाद अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार के नेतृत्व एसआइटी गठित की गयी. एसआइटी ने एसटीएफ की मदद लेकर संयुक्त रूप छापेमारी शुरू कर दी.
छापेमारी के दौरान सूचना मिली कि सबेया एयरपोर्ट के पास छह अपराधी अपराध की योजना बना रहें हैं. सूचना के आधार पर एसआइटी और एसटीएफ ने इलाके की नाकेबंदी कर छापेमारी की. इस दौरान सभी अपराधी भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने दौड़ाकर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ की गयी तो पता चला कि इनमें यूपी-बिहार का वांटेड प्रदीप यादव भी शामिल हैं.
उद्योगपति रामाश्रय सिंह की गोलियों से भूनकर हुई थी हत्या
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि 13 जून 2019 को भोरे थाने के खजुरहां पेट्रोल पंप के पास कोल्ड स्टोरेज व पेट्रोल पंप बनवा रहे उद्योगपति रामाश्रय सिंह की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गयी थी. हत्या की इस वारदात में गिरफ्तार प्रदीप यादव की संलिप्तता सामने आयी है. वहीं सीवान और गोपालगंज के गैंगेस्टर रहे ज्ञानदेव पुरी की 9 जुलाई 2019 को हथुआ थाने के सोहागपुर दुर्गा मंदिर के पास ब्रेजा कार में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गयी थी.
गैंगेस्टर की हत्या में भी गिरफ्तार प्रदीप यादव का नाम आया है. इसने अपने गुर्गों के साथ वारदात को अंजाम दिया था. इसके अलावा उचकागांव थाने के हरखौली गांव के पास कोचिंग जा रहे छात्र सुनील सिंह की 19 सितंबर 2019 को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. हत्या के इस मामले में यूपी के कुख्यात अपराधी प्रदीप यादव की संलिप्तता सामने आई थी. जिसके बाद गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया गया.
एसआइटी ने बरामद किए यह हथियार
यूपी और बिहार के इलाकों में छापेमारी के दौरान एसआइटी ने दो देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, पांच कारतूस, पांच मोबाइल, एक चाकू, घटना में प्रयुक्त बाइक, घटना के वक्त अपराधियों के पहने हुए वस्त्र को बरामद किया गया है. इसके अलावा लूटे गए 35 हजार रुपए कैश बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि अपराधियों के पास से एसआइटी को पुख्ता साबूत मिले हैं, जिससे उन्हें न्यायालय से कड़ी सजा दिलायी जा सकेगी.
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है. प्रदीप यादव पर तीन हत्या समेत 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं, सनोज यादव पर मीरगंज थाने में दो, मोहित यादव पर एक, मनीष कुमार पर एक, शुभम चौरसिया पर दो, सन्नी कुमार पर एक संगीन आपराधिक मामला दर्ज है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार के नेतृत्व में गठित एसआइटी ने बेहतर काम किया है. इसलिए एसआइटी की पूरी टीम को पुरस्कृत किया जाएगा.
.
Tags: Bihar News, Crime News, Gopalganj news
FIRST PUBLISHED : July 11, 2023, 21:48 IST