नूंह3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बिट्टू बजरंगी को पकड़कर ले जाती पुलिस।
नूंह हिंसा से चर्चा में आए बिट्टू बजरंगी को फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। नूंह पुलिस ने बिट्टू को घर से ही पकड़ा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक नूंह की सीआईए टीम ने नूंह के सदर थाने में दर्ज FIR नंबर 451 में बिट्टू बजरंगी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बजरंगी पर एक महिला पुलिसकर्मी के साथ दुर्व्यवहार और हथियार छीनने की कोशिश का भी आरोप लगा है। हालांकि पुलिस ने अभी इस बारे में कोई औपचारिक बयान नहीं दिया है।
नूंह में ब्रजमंडल यात्रा से पहले बिट्टू बजरंगी ने कई भड़काऊ वीडियो सोशल मीडिया पर डाले थे। जिस मामले में बिट्टू के खिलाफ केस भी दर्ज हुआ था। हालांकि उसे जमानत पर छोड़ दिया गया था। इसके बाद से बिट्टू की गिरफ्तारी के लिए सोशल मीडिया पर मांग की जा रही थी।

वायरल वीडियो में नजर आ रहा बिट्टू बजरंगी।
नूंह हिंसा से ठीक पहले बिट्टू बजरंगी ने वायरल वीडियो में क्या कहा
31 जुलाई से पहले सोशल मीडिया पर बिट्टू बजरंगी का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें बिट्टू ने कहा-” उनको पूरी लोकेशन दे दो, मैं कहां-कहां आ रहा हूं। नहीं तो बाद में बोलेंगे, बताया नहीं कि हम आए और मुलाकात नहीं हुई। इसलिए हम पूरी लोकेशन दे रहे हैं। हमारे लिए फूल माला तैयार रखना’।
वीडियो के दौरान बिट्टू बजरंगी अपने समर्थकों को भी दिखाता है। बिट्टू बजरंगी कहता है कि वह इस वक्त फरीदाबाद के पाली में है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि बिट्टू का ये वीडियो हिंसा वाले दिन यानी 31 जुलाई की सुबह का है।

नूंह में हिंसा के दौरान कार को आग लगाकर तोड़फोड़ करते दंगाई।
मोनू मानेसर के भी 2 वीडियो सामने आए थे
इससे पहले 30 जुलाई को मोनू मानेसर का पहला वीडियो सामने आया था। जिसमें मोनू ने कहा कि वह नूंह आएगा। ब्रज मंडल यात्रा में शामिल होगा। मोनू ने सभी लोगों को इस यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने को कहा था।
इसके बाद मोनू मानेसर का एक और वीडियो सामने आया। जिसमें लिखा गया कि कह दिया तो अब आना ही पड़ेगा। इसमें दावा किया गया था कि मोनू का यह गुरुग्राम से नूंह आने का वीडियो है, हालांकि नूंह पुलिस का कहना है कि मोनू यात्रा में शामिल नहीं हुआ था।
.