हाइलाइट्स
सेल्टॉस दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन के साथ लॉन्च की गई है.
इसमें गियरबॉक्स भी तीन तरह के लिए गए हैं.
कार का माइलेज 20 किलोमीटर प्रति लीटर तक है.
नई दिल्ली. देश में तेजी से बढ़ते एसयूवी के मार्केट में एक के बाद एक कंपनियां अपनी कारों को लॉन्च कर रही हैं. इसी कड़ी में किआ ने भी बड़ा कदम उठाते हुए अपनी एसयूवी सेल्टॉस को पूरी तरह से बदल दिया और कार का नया फेसलिफ्ट मॉडल इंडिया में लॉन्च कर दिया. कार में कई बदलावों के साथ ही इंजन भी नया दे दिया गया. इसी के साथ कंपनी ने दावा किया कि कार की पावर बढ़ी है लेकिन साथ ही इसका माइलेज कम होने की जगह बेहतर हो गया है.
हालांकि कंपनी के दावों में कितनी सच्चाई है ये जानना भी जरूरी है. ऐसे में यदि आप भी सेल्टॉस का फेसलिफ्ट मॉडल खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो उससे पहले आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इसके तीनों इंजन वेरिएंट आपको कितना माइलेज देंगे और ये आपकी जेब पर भारी पड़ने जा रही है या फिर ये आपके लिए फायदे का सौदा साबित होगी.
दो पेट्रोल इंजन
किआ में कंपनी ने दो पेट्रोल इंजन दिए हैं. ये मैनुअल, आईवीटी गियरबॉक्स और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होंगी. इन सभी का माइलेज भी अलग अलग है.
- नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजनः कार में दिया गया 1.5 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन 113 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा, इसी के साथ ये 144 एनएम का टॉर्क डवलप कर सकता है. कार 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स में 17 किलोमीटर प्रति लीटर का माईलेज देगी. वहीं आईवीटी गियरबॉक्स के साथ कार का माइलेज 17.7 किलोमीटर प्रति लीटर का होगा.
- टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजनः कंपनी ने 1.4 लीटर इंजन की जगह पर 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया है. ये 158 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा. इसी के साथ इसका मैक्सिमम टॉर्क 253 एनएम का होगा. ये आईएमटी और डीसीटी गियरबॉक्स के साथ अवेलेबल होगा. कार का आईएमटी गियर बॉक्स के साथ माइले 17.7 किलोमीटर प्रति लीटर और डीसीटी ऑटो गियरबॉक्स के साथ 17.9 किलोमीटर प्रति लीटर का होगा.
किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट में कॉस्मैटिक बदलाव भी किए गए हैं.
- डीजल इंजनः कार पहले की ही तहर डीजल इंजन के साथ भी पेश की गई है. ये 1.5 लीटर का इंजन होगा. हालांकि कार में मैनुअल गियरबॉक्स नहीं दिया गया है और ये केवल आईएमटी गियरबॉक्स और 6 स्पीड ऑटो गियरबॉक्स के साथ ही आएगी. कार आईएमटी गियरबॉक्स में 20.7 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटो गियरबॉक्स में 19.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी.
कौन सी कार खरीदें
सेल्टॉस यदि आप लेने का मन बना रहे हैं तो ये आपकी ड्राइविंग कंडीशंस पर पूरी तरह से निर्भर करता है. यदि आप बेहतर माइलेज के साथ कार लेना चाहते हैं तो आईएमटी गियरबॉक्स के साथ डीजल वेरिएंट बेहतर होगा. वहीं सिटी ड्राइव के लिए आपको एक रिफाइंड इंजन की कार चाहिए तो डीसीटी गियरबॉक्स के साथ 1.5 लीटर पेट्रोल टर्बोचार्ज्ड इंजन आपको पसंद आएगा. वहीं आप कार एंथुसिएस्ट हैं और उससे बेहतरीन परफॉर्मेंस चाहते हैं तो आप मैनुअल गियरबॉक्स का वेरिएंट ले सकते हैं.
.
Tags: Auto News, Car Bike News, Kia motors
FIRST PUBLISHED : July 27, 2023, 21:08 IST
.