बस थोड़ा और इंतजार, इलेक्ट्रिक अवतार में आ रही XUV700, पहली बार आई नजर

191

हाइलाइट्स

यह कंपनी की सबसे बहुप्रतीक्षित एसयूवी है.
इस कार का ICE मॉडल बहुत पॉपुलर है.
अब इसका इलेक्ट्रिक अवतार आने वाला है.

नई दिल्ली. यूटिलिटी व्हीकल बनाने वाली इंडिया की सबसे बड़ी कंपनी महिंद्रा इन दिनों मार्केट में काफी बज क्रिएट कर रही है. इसका कारण है कंपनी की बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक एसयूवी यानी Mahindra XUV700 EV. इस एसयूवी का ICE वर्जन काफी लोकप्रिय है. अब कंपनी इसके इलेक्ट्रिक वर्जन पर काम कर रही है. अब कंपनी इस एसयूवी पर जोर शोर से काम कर रही है और जल्द ही इसे बाजार में उतार दिया जाएगा.

कंपनी ने इस कार की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है और हाल ही में पहली बार इसका टेस्टिंग म्यूल स्पॉट किया गया. कंपनी ने पिछले अगस्त में इस कार का कॉन्सेप्ट वर्जन पेश किया था. स्पॉट किया गया मॉडल कॉन्सेप्ट वर्जन जैसा ही नजर आता है.

यह भी पढ़ें : 4 पहियों पर चलता हुआ महल अब आप भी करवा सकते हैं बुक, टोयोटा लेकर आई धांसू स्कीम, बस 2 लाख का होगा खर्च

बदलेगा डिजाइन
एक चीज जो इस कार को इसके ICE वर्जन मॉडल से अलग बनाती है वह है इसका डिस्टिंक्टिव डिजाइन. कार में उसी बॉडी का इस्तेमाल किया गया है जो पेट्रोल मॉडल में यूज किया जाता है लेकिन इसके फ्रंट फेसिया में बदलाव किए गए हैं जिससे इसे फ्रेश लुक दिया जा सके. बोनट, पिलर्स, रूफ और पीछे के बम्पर के साथ ग्रिल का हिस्सा टेस्ट म्यूल में छिपा हुआ था. हालांकि, ग्रिल में स्लैट का डिज़ाइन रेग्युलर XUV700 से मिलता जुलता है.

यह भी पढ़ें : 34 KM का माइलेज, CNG में भी अवेलेबल, सिर्फ 72 हजार रुपये देकर शोरूम से घर लाएं ये चमचमाती हैचबैक

XUV.e8 से बड़ा होगा साइज
महिंद्रा के आगामी इलेक्ट्रिक वाहनों में INGLO स्केटबोर्ड आर्किटेक्चर का की उम्मीद इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद है, जिसे खासतौर पर इलेक्ट्रिक प्लेटफार्म्स के लिए डिज़ाइन किया गया है. जबकि महिंद्रा XUV700 EV के लिए पावरट्रेन विकल्पों के बारे में अटकलें हैं लेकिन अभी कोई पक्की जानकारी सामने नहीं आई है. यह मॉडल अपकमिंग XUV.e8 की तुलना में बड़ा होने की उम्मीद है. महिंद्रा के मुताबिक, XUV.e8 की लंबाई लगभग 4,740 मिमी, चौड़ाई 1,900 मिमी और ऊंचाई 1,760 मिमी होगी.

Tags: Auto News, Car Bike News, Electric Car

.