बठिंडा14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पंजाब के बठिंडा में गोनियाना रोड पर गोनियाना कलां के पास दो ट्रकों भिड़ंत हो गई। ट्रकों की टक्कर में तीन बाइक भी चपेट में आ गईं। हादसे में महिलाओं समेत 6 लोग गंभीर घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी के वालंटियर्स ने एंबुलेंस की सहायता से घायलों को गोनियाना सिविल अस्पताल पहुंचाया।
घायलों को एंबुलेंस में ले जाते समाजसेवी संस्था के वर्कर्स।
जिनमें से कुछ घायलों को बठिंडा सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों की पहचान बिंदर कौर (50 वर्ष) पत्नी इकबाल सिंह, रावी (40 वर्ष) पत्नी अमरजीत सिंह, मनवीर सिंह (48 वर्ष) पुत्र बलदेव सिंह, गुड्डी कौर (50 वर्ष) पत्नी सुरजीत सिंह निवासीगण अलीका जिला डबवाली, अवतार सिंह (20 वर्ष) पुत्र दीदार सिंह निवासी बलाड महिमा तथा मनवीर सिंह (49 वर्ष) पुत्र बलदेव सिंह निवासी अंबाला के तौर पर हुई।
सड़क हादसे में घायल लोग…
.